Home » Pakistan invitation PM Modi : पाकिस्तान ने एससीओ बैठक में शामिल होने के लिए मोदी को किया आमंत्रित

Pakistan invitation PM Modi : पाकिस्तान ने एससीओ बैठक में शामिल होने के लिए मोदी को किया आमंत्रित

by Rakesh Pandey
Shanghai Cooperation Organisation Summit
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क: Shanghai Cooperation Organisation Summit : पाकिस्तान ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एससीओ (शंघाई सहयोग संगठन) बैठक में शामिल होने के लिए पाकिस्तान आने का न्योता दिया है। यह बैठक इस साल अक्तूबर में इस्लामाबाद में होनी है। बैठक में शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के राष्ट्र प्रमुख शामिल होंगे।
क्या पाकिस्तान जाएंगे मोदी?

पाकिस्तान की ओर से शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में शामिल होने के लिए पाकिस्तान आमंत्रित किए जाने के बाद यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्या भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाएंगे? हालांकि भारत और पाकिस्तान के संबंधों को देखते हुए इसकी बहुत कम संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस्लामाबाद का दौरा करें।

Shanghai Cooperation Organisation Summit : कजाखस्तान की बैठक में नहीं शामिल हुए थे मोदी

बता दें कि शंघाई सहयोग संगठन के राष्ट्र प्रमुखों की बैठक में पीएम मोदी शामिल होते रहे हैं, लेकिन इस साल कजाखस्तान में हुई बैठक में प्रधानमंत्री मोदी शामिल नहीं हुए थे। हालांकि उस समय बैठक में शामिल नहीं होने के पीछे यह वजह बताई गई कि देश में आम चुनाव का दौर था। पीएम मोदी की जगह उस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हुए थे।

Shanghai Cooperation Organisation Summit : मोदी की जगह कोई प्रतिनिध हो सकता है शामिल

आमंत्रण के बाद स्वयं बैठक में शामिल होने के लिए पाकिस्तान नहीं जाने की स्थिति में देखने वाली बात यह भी होगी कि क्या पीएम मोदी अपनी जगह अपने किसी मंत्री को पाकिस्तान भेजते हैं या नहीं। दूसरी ओर, अभी तक ये साफ नहीं है कि पाकिस्तान में होने जा रही बैठक में नेताओं को वर्चुअल संबोधित करने की सुविधा मिलेगी या नहीं।

Shanghai Cooperation Organisation Summit : 15-16 अक्टूबर को पाकिस्तान में होगी बैठक

शंघाई सहयोग संगठन में शामिल राष्ट्राध्यक्षो की बैठक आगामी 15 व 16 अक्टूबर को होगी। इस बैठक की मेजबानी पाकिस्तान करेगा। पूर्व की बैठकों में राष्ट्राध्यक्षों के नहीं जाने की स्थिति में उनकी ओर से किसी प्रतिनिधि को भेजने का चलन भी रहा है। पूर्व में मोदी की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर इस बैठक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
भारत-पाक के एकसाथ होने का एकमात्र मंच

एक-दूसरे के साथ तल्ख रिश्तों को लेकर चर्चा में रहनेवाले भारत और पाकिस्तान के लिए शंघाई सहयोग संगठन ही एकमात्र मंच है जिसमें दोनों देश साथ काम करते हैं। चीन और रूस की अगुवाई वाला यह संगठन मध्य एशियाई देशों की सुरक्षा मसलों को लेकर भी महत्वपूर्ण माना जाता रहा है।

Read Also-Jharkhand Politics : सरायकेला में झामुमो को तगड़ा झटका, चम्पाई पर चढ़ा भगवा रंग, कही ये बात

Related Articles