महाराष्ट्र : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में हुई बड़ी टूट के बाद NCP प्रमुख शरद पवार ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बिना नाम लिए भाजपा और शिवसेना( शिंदे गुट) पर निशाना साधा है। कहा कि कुछ लोग महाराष्ट्र और देश में जाति और धर्म के नाम पर समाज के बीच दरार पैदा कर रहे हैं। इन सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने वाली ताकतों से लड़ने की जरूरत है।
शरद पवार पहुंचे अपने गुरु के स्मारक पर, दी श्रद्धांजलि
शरद पवार सोमवार को कराड में अपने गुरु एवं महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री यशवन्तराव चव्हाण के स्मारक पर पहुंचे। यहां उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित की। वह सोमवार की सुबह पुणे से कराड के लिए रवाना हुए तो रास्ते में कई समर्थकों ने उनका स्वागत किया।
कराड में शरद पवार का हजारों समर्थकों और स्थानीय विधायक बालासाहेब पाटिल ने स्वागत किया। कराड से नाता रखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण भी उनके साथ नजर आये। महाराष्ट्र में अजीत पवार के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के एक दिन बाद सोमवार को कराड में राकांपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों को एनसीपी प्रमुख ने संबोधित किया।
अपने पहले संबोधन में क्या बोले शरद पवार
शरद पवार ने कहा कि हमारे कुछ लोग दूसरी पार्टियों को तोड़ने की भाजपा की रणनीति का शिकार हो गये हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और देश में सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने की कोशिश की जा रही है। हमें उन ताकतों से लड़ने की जरूरत है, जो लोगों के बीच डर पैदा करते हैं। हमें देश में लोकतंत्र की रक्षा करने की जरूरत है।
हजारों की संख्या में समर्थकों ने किया एनसीपी प्रमुख का स्वागत
शरद पवार सोमवार की सुबह पुणे से कराड के लिए रवाना हुए और रास्ते में उन समर्थकों से भी मिले, जो सड़क किनारे उनका स्वागत करने और उन्हें समर्थन देने के लिए खड़े थे। कराड में हजारों समर्थकों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी कर शरद पवार के प्रति अपना समर्थन जताया।