मुंबई : मंगलवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। इस तेजी में आईटी और मेटल सेक्टर के स्टॉक्स खास चमके। लंबे समय बाद मेटल सेक्टर में खरीदारों की वापसी हुई, जिससे Nifty Metal Index में करीब 3% की मजबूती दर्ज हुई। टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी Tata Steel के शेयरों ने भी इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और 2.40% की तेजी के साथ 136.70 रुपये पर बंद हुए। कंपनी का मार्केट कैप इस वक्त करीब 1.70 लाख करोड़ रुपये है, जबकि डिविडेंड यील्ड 2.63% तक पहुंच चुकी है।
ब्रोकरेज हाउस ने जताया Tata Steel पर भरोसा
ब्रोकरेज फर्म्स Axis Securities और ICICI Securities ने Tata Steel पर पॉजिटिव रुख बरकरार रखा है। दरअसल, Tata Steel Netherlands (TSL) की ओर से बड़े संगठनात्मक बदलाव की घोषणा के बाद से कंपनी के शेयरों में रौनक लौटी है। ICICI Securities ने रिपोर्ट में बताया कि Tata Steel Netherlands प्रबंधन लागत घटाने और वैल्यू ग्रोथ पर गंभीरता से काम कर रहा है। फर्म ने Tata Steel के लिए 180 रुपये का टारगेट प्राइस तय करते हुए निवेशकों को ‘BUY’ रेटिंग दी है। वहीं Axis Securities ने बताया कि यूरोप में स्टील स्प्रेड में गिरावट के माहौल के बीच, Tata Steel Netherlands ने प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के इरादे से बड़े ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम की घोषणा की है। Axis ने शेयर पर 150 रुपये का लक्ष्य तय किया है।
लॉन्ग टर्म में मजबूत, शॉर्ट टर्म में सीमित मौका
Tata Steel Netherlands के इस बदलाव से कंपनी की लागत में 15% तक कटौती होने की उम्मीद है, जिससे सालाना लगभग €500 मिलियन की बचत हो सकती है। हालांकि, अगर शॉर्ट टर्म ट्रेंड पर नजर डालें तो अभी Tata Steel के शेयरों में रिकवरी की राह पूरी तरह साफ नहीं है। बीते कुछ हफ्तों में मेटल सेक्टर में कमजोरी बनी रही है, जिसकी वजह से Tata Steel पर भी बिकवाली का दबाव रहा।
टेक्निकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, डेली चार्ट पर 146 रुपये के स्तर पर स्टॉक को स्ट्रॉन्ग रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। यदि यह लेवल decisively पार हो जाता है, तभी स्टॉक में नई मजबूती देखने को मिल सकती है। लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए Tata Steel मौजूदा दामों पर भी आकर्षक है, लेकिन शॉर्ट टर्म में संभलकर कदम रखने की सलाह दी जा रही है।
Read also – Jamshedpur Sports : 4 करोड़ की लागत से एक एकड़ में बनेगा इंडोर स्टेडियम, जमीन की तलाश शुरू