Home » शिंदे ने की महायुति की मुश्किलें आसान, PM से फोन पर की बात, अब CM का रास्ता साफ

शिंदे ने की महायुति की मुश्किलें आसान, PM से फोन पर की बात, अब CM का रास्ता साफ

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबईः महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर चली आ रही खींचतान के बीच आज वर्तमान कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने एक प्रेस कांफ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान जिसे भी महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री चुनेंगे, वो शिवसेना को मंजूर होगा।

सीएम कोई भी हो, मुझे मंजूर

सीएम पद को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर उस वक्त विराम लग गया, जब शिंदे ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री पद का कोई लालच नहीं है। 27 नवंबर को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ तौर पर कह दिया कि उन्हें सीएम पद का कोई लालच नहीं है और बीजेपी की ओर से जो भी मुख्यमंत्री होगा, उन्हें मंजूर है।

ठाणे में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिंदे ने कहा कि सरकार बनाने के लिए उनकी ओर से कोई अड़चन नहीं है। शिंदे ने बताया कि उन्होंने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और उन्हें बताया कि उनका जो भी निर्णय होगा, उन्हें मंजूर होगा।

हमारी ओर से कोई अड़ंगा नहीं हैः शिंदे

अपने स्टेटमेंट में एकनाथ शिंदे ने कहा कि कल प्रधानमंत्री मोदी से मैंने बात की। अमित शाह से भी बात की। मैंने उनसे कहा कि सरकार बनाने में हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुख्यमंत्री पद को लेकर जो निर्णय लेंगे, जो उनका उम्मीदवार होगा, वो शिवसेना को मंजूर होगा। हम नाराज होने वाले लोग नहीं है। हम लड़ने वाले लोग हैं। हम मिलकर राज्य के लिए काम करते रहेंगे। शिंदे ने पीएम मोदी और अमित शाह की जमकर तारीफ भी की।

लाडली बहना का मैं लाडला भाई हूं

शिंदे ने उपरोक्त बातें तो स्पष्ट की, लेकिन साथ ही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए लाडली बहना योजना को भी गिनवा दिया और बताया कि महाराष्ट्र की राजनीति में आई जीत की बयार में इसका क्या योगदान रहा। उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र की लाडली बहनों का लाड़ला भाई हूं। अभी बहुत काम करना है। मैंने ढाई साल में राज्य के लिए खूब काम किया। आगे भी इसी रफ्तार से काम होगा।

देवेंद्र फड़नवीस का रास्ता साफ

आगे शिंदे ने बताया कि 28 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री की महायुति गठबंधन के तीनों दलों के साथ बैठक होगी। इस दौरान विस्तार से चर्चा होगी और फिर निर्णय लिया जाएगा। महायुति को 288 में से 230 सीटें मिली। जिसमें से बीजेपी के खाते में 132 सीटें आई, इस प्रचंड बहुमत के बाद से ही कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री बीजेपी की ओर से ही होगा।

Related Articles