Home » शिवसेना बनाम कुणाल कामरा : स्टैंडअप कॉमेडियन ने अपने खिलाफ हुई FIR रद्द करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का किया रुख

शिवसेना बनाम कुणाल कामरा : स्टैंडअप कॉमेडियन ने अपने खिलाफ हुई FIR रद्द करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का किया रुख

हाई कोर्ट में दायर याचिका में कामरा ने एफआईआर की 'वैधता, पवित्रता और औचित्य' को चुनौती दी है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई : शिवसेना और कुणाल कामरा के बीच चल रहे विवाद में एक नया मोड़ आया है। सोमवार को कामरा ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की है। 24 मार्च को शिवसेना के विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर खार पुलिस स्टेशन में कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

पटेल की शिकायत के बाद पुलिस ने कामरा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353(1)(b) (जनहित में बयान देने से उत्पन्न होने वाली अशांति) और 356(2) (मानहानि) के तहत एफआईआर दर्ज की थी।

यह मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है : कामरा

हाई कोर्ट में दायर याचिका में कामरा ने एफआईआर की ‘वैधता, पवित्रता और औचित्य’ को चुनौती दी है। उन्होंने अपनी याचिका में कहा ऐ कि उनके खिलाफ की गई शिकायतें संविधान के परिप्रेक्ष्य से उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करती हैं, जिनमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, किसी भी पेशे और व्यापार को करने का अधिकार और जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार शामिल हैं।

गौरतलब है कि कामरा तब से शिवसेना के निशाने पर हैं, जब उन्होंने मुंबई में अपने शो के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए इशारे में ‘गद्दार’ शब्द का इस्तेमाल किया था।

7 अप्रैल तक की अग्रिम जमानत

कामरा द्वारा दायर की गई याचिका 21 अप्रैल को न्यायमूर्ति सारंग कोतवाल और एसएम मोडक की दो-न्यायधीशों की पीठ के सामने सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। मद्रास हाई कोर्ट द्वारा कमरा को दी गई अंतरिम सुरक्षा आज समाप्त हो रही है। मद्रास हाई कोर्ट ने 7 अप्रैल तक कामरा को अग्रिम जमानत दी थी। वह तमिलनाडु के स्थायी निवासी हैं।

बुकमायशो की लिस्ट से कामरा को किया गया बाहर

इस बीच, शिवसेना के सोशल मीडिया प्रभारी राहुल कानाल ने शनिवार को दावा किया कि बुकमायशो ने कुणाल कामरा को अपने मंच से हटा दिया है और कलाकारों की सूची से बाहर कर दिया है। उन्होंने बुकमायशो के CEO आशीष हेमेंराजानी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने ‘प्योर एंटरटेनमेंट’ के तहत ऐसे कलाकारों को मंच से बाहर रखा।
उन्होंने कहा, मुंबईवाले हर कला रूप को प्यार करते हैं और मानते हैं, लेकिन व्यक्तिगत एजेंडों को नहीं। आपके व्यक्तिगत मार्गदर्शन और आपकी टीम की मदद से हम समाधान तक पहुंचने में सफल रहे। हम आपकी टीम के समर्थन और आपके नेतृत्व की सराहना करते हैं।

तोड़फोड़ के मामले में शिवसेना पर भी एफआईआर दर्ज

राहुल कानाल और अन्य शिव सैनिकों के खिलाफ मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो में हुई तोड़फोड़ के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी, जहां कामरा ने अपना शो किया था।

अपने शो के दौरान कामरा ने शिंदे का नाम लिए बिना गाने ‘भोली सी सूरत…’ का एक रूपांतर किया, जिसमें उन्होंने उन्हें ‘गद्दार’ (द्रोही) कहा और मजाक किया कि कैसे शिंदे ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत की थी। मुंबई पुलिस ने कामरा को अपनी व्यक्तिगत उपस्थिति के लिए तीन समन जारी किए हैं, लेकिन वह सभी को नज़रअंदाज़ कर चुके हैं।

कामरा के बारे में माना जा रहा है कि वह इस समय पुदुचेरी में हैं। उनके खिलाफ नासिक ग्रामीण, जलगांव और नासिक (नंदगांव) में तीन एफआईआर दर्ज की गई थीं, जिन्हें अब खार पुलिस स्टेशन को स्थानांतरित कर दिया गया है।

Related Articles