जमशेदपुर : मानगो के दाईगुट्टू स्थित प्राचीन शिव मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के लिए महाकाल उज्जैन से गुरुवार को शिवलिंग लाया गया। इस दौरान मानगो बजरंग बली मंदिर के समीप सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर खुशी जाहिर करते हुए शिवलिंग की पूजा की। एक सप्ताह पूर्व प्राचीन शिव मंदिर कमेटी के आठ सदस्यीय दल शिवलिंग लेने के लिए रवाना हुई थी। मानगो पहुंचने पर सभी सदस्यों का स्वागत गाजे-बाजे के साथ किया गया। वहीं, मंदिर प्रांगण के सुरक्षित स्थान को गंगाजल से
धोकर शिवलिंग को रखा गया है। सावन माह में पूरे विधि विधान के साथ शिवलिंग का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। इस मौके पर वाराणसी से भी कई साधु-शंत शामिल होंगे। इस अवसर पर विकास सिंह, गिरीश सिंह, एसके सिंह, राजेंद्र राम, मिथिलेश सिंह, रोहित कुमार, मिथलेश सिंह, चुन्नू तिवारी, अमित कुमार, अंजू कुमारी, मधु देवी, संगीता देवी, सविता देवी, मीना देवी, रीता देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
मानगो शिव मंदिर के लिए उज्जैन से आया शिवलिंग
77
previous post