देवघर: देवघर और बासुकीनाथ में श्रावणी महोत्सव 2025 (Shravani Fair 2025) की शुरुआत 11 जुलाई, शुक्रवार से हो रही है। इस वार्षिक आयोजन के लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। सुरक्षा व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधा और साफ-सफाई को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यह महोत्सव 9 अगस्त तक चलेगा। हर वर्ष की तरह इस बार भी लाखों श्रद्धालु देश के विभिन्न हिस्सों से बाबा बैद्यनाथ और बासुकीनाथ धाम में दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
आतंकी खतरे को लेकर विशेष सतर्कता, IG स्पेशल ब्रांच ने जारी की रिपोर्ट
स्पेशल ब्रांच के आईजी द्वारा जारी रिपोर्ट में यह चेतावनी दी गई है कि कांवरियों की वेशभूषा में आतंकी या उग्रवादी तत्व भीड़ का लाभ उठाकर घटना को अंजाम देने की कोशिश कर सकते हैं। इस आशंका को देखते हुए देवघर और बासुकीनाथ मंदिर परिसर में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। रिपोर्ट में उल्लेख है कि पूर्व में देश के कई धार्मिक स्थलों पर इस प्रकार की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसके मद्देनज़र इस बार प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।
Shravani Fair 2025 : श्रावणी मेले के दौरान सुरक्षा निर्देशों की सूची
श्रावणी मेले 2025 के दौरान श्रद्धालुओं और कांवरियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं:
-कांवरिया पथ और आसपास के गांवों में असामाजिक तत्वों पर सतर्क निगरानी।
-वांटेड और फरार अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश।
-सुनसान और भीड़भाड़ वाले इलाकों में प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ की जाए।
-पुलिस गश्ती को नियमित किया जाए।
-सोशल मीडिया सहित क्षेत्र में अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए।
-मंदिर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और ऑटो स्टैंड जैसे स्थानों पर सीसीटीवी निगरानी।
-श्रद्धालुओं की कतार में घुसपैठ रोकने के लिए सुरक्षा कर्मियों की तैनाती।
-पुलिस की गश्त में ढील नहीं बरती जाए।
-रेलवे और बस स्टैंड पर यात्रियों की सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद हो।
-नशा खिलाने, पॉकेटमारी और ठगी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए विशेष दस्तों की तैनाती।
-महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और अभद्रता की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई।
Shravani Fair 2025 : श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बहुस्तरीय तैयारी
श्रावणी मेले 2025 में आने वाले कांवरियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन की ओर से विशेष तैयारी की जा रही है। भीड़ नियंत्रण, स्वास्थ्य सेवाएं, जल आपूर्ति और मोबाइल चिकित्सा इकाइयों की तैनाती जैसे उपाय किए जा रहे हैं ताकि श्रद्धालु निर्बाध रूप से पूजा-अर्चना कर सकें।
गृह सचिव और डीजीपी को सौंपी रिपोर्ट
बता दें कि स्पेशल ब्रांच के आईजी ने श्रावणी मेला की सुरक्षा-व्यवस्था पर गृह सचिव और डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपकर अलर्ट किया है। मेला में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को बढ़ाने पर जोर दिया गया है। रिपोर्ट में श्रावणी मेला के दौरान बाबा बैद्यनाथ धाम और बासुकीनाथ में पूर्व में हुई घटनाओं के बारे भी बताया गया है।
Shravani Fair 2025 : रिपोर्ट में क्या बताया गया
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के कई हिस्सों में धार्मिक स्थलों पर कुछ सालों में विध्वंसक कार्रवाई की जा चुकी है। इसलिए देवघर और बासुकीनाथ मंदिर में की भी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाये। मेला में अगर संदिग्ध वस्तु लावारिस स्थिति में दिखती है, तो उसे तत्काल हटाया जाये. बताते चलें कि मेला में अन्य राज्यों के अलावा पड़ोसी देश से भी काफी श्रद्धालु आते हैं।
Read Also- Shravani Fair 2025 : देवघर में वीआईपी दर्शन पर रोक, अरघा सिस्टम से होगा जलाभिषेक