जमशेदपुर: श्रीनाथ विश्वविद्यालय में “7वां अंतर्राष्ट्रीय Shrinath Hindi Mahotsav, 2023” का आयोजन होने जा रहा है। यह Shrinath Hindi Mahotsav 21, 22 एवं 23 दिसम्बर, 2023 को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होगा। इसमें देशर के अलग अलग विवि व काॅलेजाें के प्रतिभागी शामिल हाेंगे। Shrinath Hindi Mahotsav का उद्घाटन समारोह सह चिंतन-मनन सत्र पहले दिन 21 दिसंबर काे हाेगा। इसमें वरिष्ठ पत्रकार एवं भाषाकर्मी राहुल देव, निदेशक अंकेक्षण झारखंड सरकार मुकेश कुमार एवं सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला शामिल हाेंगे।
वहीं दूसरे दिन चिंतन-मनन सत्र में हिन्दी की वरिष्ठ साहित्यकार, ममता कालिया, मधु कांकारिया, त्रिभुवन विश्वविद्यालय, काठमांडू, नेपाल से हिन्दी की विभागाध्यक्ष, डॉ. संजीता वर्मा उपस्थित होंगी। जबकि तीसरे व अंतिम दिन के सत्र में मुख्य अतिथि सह मुख्य वक्ता के रूप में उच्च न्यायालय, रांची के न्यायमूर्ति, डॉ एसएन पाठक उपस्थित हाेंगे। इस समाराेह की तैयारी विवि में जाेर शाेर से चल रही है।
Shrinath Hindi Mahotsav समाराेह में किस दिन क्या हाेगा और काैन शामिल हाेंगे:
21 दिसंबर
उद्घाटन सह चिंतन मनन सत्र, हास्य कवि सम्मेलन, प्रश्नाेत्तरी प्रथम चरण, दीवार सज्जा, मुद्दे हमारे विचार आपके, साहित्यिक कृति, मुखड़े पर मुखड़ा, संपादकीय लेखन, लिखाे कहानी, व्यक्तिगत झांकी। समारोह सह चिंतन-मनन सत्र में पहले दिन नई दिल्ली से वरिष्ठ पत्रकार एवं भाषाकर्मी राहुल देव, झारखंड से निदेशक अंकेक्षण, मुकेश कुमार एवं उपायुक्त सरायकेला-खरसावां, रवि शंकर शुक्ला सम्मलित होंगे।
22 दिसंबर:
चिंतन-मनन सत्र, दंगल, हिंदी टंकण, नृत्य नाटिका, भाषा रूपांतरण, विज्ञापन रचना, साहित्य के रंग, लघु नाटिका- प्रथम चरण, प्रश्नाेत्तरी- अंतिम चरण, वित्तचित्र एवं रील्स संचार। इसमें हिन्दी की वरिष्ठ साहित्यकार ममता कालिया, मधु कांकारिया, त्रिभुवन विश्वविद्यालय, काठमांडू, नेपाल से हिन्दी की विभागाध्यक्ष, डॉ. संजीता वर्मा उपस्थित होंगी।
23 दिसंबर
रेडियाें श्रीनाथ- प्रथम चरण, वाक चातुर्य, चिंतन-मनन सत्र, कहानी से कविता तक, रेडिया-श्रीनाथ अंतिम चरण, लघु नाटिका, पुरस्कार वितरण। इसमें मुख्य अतिथि सह मुख्य वक्ता के रूप में उच्च न्यायालय, रांची के न्यायमूर्ति, डॉ एसएन पाठक, महोत्सव में उपस्थित हाेंगे।
READ ALSO : Srijan Samvad : 132वें सृजन संवाद में सुदीप सोहनी – इंडिसिनेमा