Home » शुभमन गिल बने इंडियन क्रिकेटर ऑफ द ईयर, BCCI करेगा सम्मानित

शुभमन गिल बने इंडियन क्रिकेटर ऑफ द ईयर, BCCI करेगा सम्मानित

by The Photon News Desk
Shubman Gill
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खेल डेस्क: Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साल 2023 के लिए शुभमन गिल को इंडियन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है। बीसीसीआई 25 जनवरी को हैदराबाद में होने वाले एक समारोह में गिल को इस अवॉर्ड से सम्मानित करेगा।

गिल ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को भी पछाड़ दिया है। जबकि तेज गेंदबाज शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा 24 विकेट झटके थे। वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी शानदार प्रदर्शन किया था। मगर Shubman Gill उनसे आगे निकल गए हैं।

Shubman Gill ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में किया शानदार प्रदर्शन

गिल ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 29 मैचों में 1,216 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने वनडे में सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए। गिल ने टेस्ट क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 8 मैचों में 538 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल हैं।

लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित होंगे रवि शास्त्री

Shubman Gill के अलावा, बीसीसीआई ने टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित करने का फैसला किया है। रवि शास्त्री दो बार टीम इंडिया के कोच रहे है। वह 2014 से 2016 तक टीम निदेशक के रूप में राष्ट्रीय टीम से जुड़े रहे है और फिर विराट कोहली की कप्तानी में 2017 से 2021 में टी20 विश्व कप तक मुख्य कोच की भूमिका निभाई थी।

उनके मार्गदर्शन में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो टेस्ट सीरीज अपने नाम किया था। शास्त्री के कोच रहते हुए भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंच गया था लेकिन न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा। वही उनकी कोचिंग में ही भारत 2019 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में भी पहुंचा था।

Shubman Gill ने परिवार, दोस्तों व कोच को दिया धन्यवाद

गिल के लिए यह अवॉर्ड एक बड़ी उपलब्धि है। वह आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट के लिए एक बहुत ही अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। गिल ने कहा, “मैं इस अवॉर्ड से बहुत खुश हूं। यह मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। मैं इस अवॉर्ड के लिए अपने परिवार, दोस्तों और कोच को धन्यवाद देता हूं।”

उन्होंने कहा, “मैं आगे भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और भारत के लिए कई मैच जीतना चाहता हूं।”

READ ALSO : धोनी के जबरा फैन गोपी कृष्णन ने की आत्महत्या, जानिए क्या रही वजह

Related Articles