Birmingham : भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल पूरी तरह भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 114 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी नेतृत्व क्षमता का दम दिखाया, तो वहीं यशस्वी जायसवाल ने 87 रनों की आक्रामक पारी खेलते हुए टीम को तेज शुरुआत दी। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए हैं। गिल और रवींद्र जडेजा के बीच 99 रनों की नाबाद साझेदारी जारी है, जिसने टीम को स्थिरता और मजबूती प्रदान की है।
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने चुनी गेंदबाजी, भारत ने दिखाया दम
मैच की शुरुआत में इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत के लिए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने उतरे, लेकिन राहुल सिर्फ 2 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। इसके बाद करुण नायर ने तीसरे क्रम पर आकर 31 रन बनाए और जायसवाल के साथ 80 रनों की साझेदारी की।
जायसवाल की तूफानी बल्लेबाजी ने इंग्लिश गेंदबाजों को किया परेशान
यशस्वी जायसवाल ने अपनी पारी में क्लास और आक्रमकता का जबर्दस्त मिश्रण दिखाया। उन्होंने 87 गेंदों में 87 रन बनाकर इंग्लैंड के गेंदबाजों को दबाव में ला दिया। हालांकि वे शतक से चूक गए, लेकिन उनकी पारी ने भारत को एक मजबूत नींव दी।
पंत और रेड्डी नहीं चल पाए, गिल-जडेजा की जोड़ी ने संभाला
ऋषभ पंत ने कुछ अच्छे शॉट्स जरूर लगाए, लेकिन वह 25 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, युवा खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी अपने मौके का फायदा नहीं उठा सके और सिर्फ 1 रन पर चलते बने। इसके बाद शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा ने मोर्चा संभालते हुए टीम को संकट से बाहर निकाला।
गिल का कप्तानी शतक, जडेजा ने निभाई जिम्मेदारी
कप्तान शुभमन गिल ने अपनी पारी को बेहद समझदारी और परिपक्वता से आगे बढ़ाया। उन्होंने अब तक 114 रन (नाबाद) बनाए हैं। उनके साथ रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। दोनों की 99 रनों की अटूट साझेदारी ने भारतीय पारी को मजबूती दी है।
इंग्लैंड की गेंदबाजी रही फीकी
इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए, जबकि ब्रायडन कार्स, बेन स्टोक्स और शोएब बशीर को 1-1 विकेट मिला। हालांकि, दिन के आखिरी सत्र में गिल और जडेजा की जोड़ी ने इंग्लिश गेंदबाजों को पूरी तरह थका दिया और किसी भी विकेट की संभावना को खत्म कर दिया।