फेमस टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की पहली शादी भोजपुरी अभिनेता राजा चौधरी से हुई थी। शादी के कुछ सालों बाद 2007 में दोनों का तलाक हो गया। बाद में श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली से शादी की, लेकिन 2019 में उनसे भी अलग हो गईं। वहीं राजा चौधरी भी दूसरी शादी करने वाले थे पर उनकी शादी टूट गई।
बेटी की उम्र की लड़की से हुआ प्यार
एक इंटरव्यू में राजा बताते हैं कि 2015 में उनकी दूसरी शादी शिल्पी नाम की एक लड़की से होने वाली थी जिसे वह बहुत दिनों से डेट कर रहे थे। दोनों में प्यार भी था लेकिन अचानक से एक दिन उस लड़की ने कहा कि उन दोनों में एज गैप बहुत ज्यादा है। शिल्पी ने राजा से कहा कि ” मैं तुम्हारी बेटी की उम्र की हूं” यह सुनने के बाद राजा ने ये शादी तोड़ दी।
बेटी से बात करने के लिए करना पड़ता है इंतजार
राजा बताते हैं कि उनकी बेटी या तो बिजी रहती है या तो उन्हें इग्नोर करती है। राजा को उनसे बात करने के लिए ईमेल्स या फिर मैसेजेस करने पड़ते हैं और फिर उनकी रिप्लाई का वेट करना पड़ता है।
मालूम हो राजा चौधरी भोजपुरी सिनेमा के बहुत ही पॉपुलर राइटर, एक्टर और प्रोड्यूसर रह चुके हैं। उन्होंने 2008 में आए बिग बॉस में भाग भी लिया था और पहले रनर अप का ताज भी जीता था। वैसे देखा जाए तो शादी के मामले में श्वेता तिवारी और राजा चौधरी दोनों ही असफल रहे हैं। राजा चौधरी और श्वेता तिवारी की एक बेटी है पलक तिवारी।