श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन सिंदूर के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा (LoC) के पास रुक-रुक कर की जा रही गोलीबारी के बीच रविवार सुबह जम्मू-कश्मीर की राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और शोपियां जिलों में बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया।
नियंत्रण रेखा पर आंशिक शांति, कश्मीर में आतंकरोधी सख्ती जारी
शनिवार, 10 मई को भारत-पाकिस्तान युद्धविराम की घोषणा के बाद नियंत्रण रेखा पर आंशिक शांति देखी गई। रात 11 बजे के बाद किसी भी सेक्टर से संघर्ष विराम उल्लंघन की कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। हालांकि, दिन में सीमित गोलीबारी की घटनाएं सामने आईं थीं। इस बीच जम्मू-कश्मीर के भीतर आतंकी नेटवर्क को तोड़ने के उद्देश्य से SIA ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।
कहां-कहां हुई SIA की छापेमारी?
राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के होम शाली बाक इलाके में छापेमारी की। इसके अलावा शोपियां जिले के माझ मार्ग जैनपुरा, वैन इमाम साहिब और रीबन इलाकों में भी एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया गया। यह कार्रवाई अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ संयुक्त समन्वय में की गई।
अभी तक गिरफ्तारी या जब्ती की पुष्टि नहीं
अधिकारियों ने बताया कि अब तक किसी की गिरफ्तारी या किसी संदिग्ध वस्तु की जब्ती की पुष्टि नहीं हुई है। छापेमारी की वास्तविक वजह या लक्ष्यों को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। सूत्रों का मानना है कि यह कार्रवाई आतंकी फंडिंग, ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGWs) और संदिग्ध नेटवर्क की तलाश से जुड़ी हो सकती है।
कार्रवाई से हड़कंप
SIA की इस अचानक कार्रवाई से संबंधित क्षेत्रों में स्थानीय निवासियों में चिंता और असमंजस का माहौल देखा गया है। कई स्थानों पर घरों की तलाशी, दस्तावेजों की जांच और डिजिटल उपकरणों की स्कैनिंग की गई।