Home » JHARKHAND NEWS: सिदो-कान्हू को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि, बोले-अपनी पहचान के लिए फिर होगा उलगुलान

JHARKHAND NEWS: सिदो-कान्हू को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि, बोले-अपनी पहचान के लिए फिर होगा उलगुलान

by Vivek Sharma
सिदो-कान्हू को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन ने नई दिल्ली में 1855 में स्वतंत्रता की लड़ाई के अग्रगण्य भारत माता के वीर सपूत सिदो-कान्हू को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो और हजारों वीर शहीदों के संघर्ष व समर्पण के पद चिन्हों पर चलने वाले आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी अभी अस्वस्थ हैं। इस कारण भोगनाडीह की क्रांतिकारी, वीर भूमि पर नहीं आ पाया। हूल हमारी ताकत,हूल हमारी पहचान। लेकिन हूल दिवस हमारे लिए सिर्फ एक दिन का कार्यक्रम नहीं है। हूल दिवस हमारे लिए संकल्प का दिन है, हूल हमारी ताकत है, हूल हमारी पहचान है।

उन्होंने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम राज्यवासियों से कहा कि आने वाले समय में आदिवासी धर्म कोड, आदिवासी संस्कृति, भाषा, सभ्यता और पहचान के लिए हूल उलगुलान होगा। हूल दिवस पर अमर वीर शहीदों को शत-शत नमन। इस अवसर पर गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, विधायक रामगढ़ ममता देवी, विधायक टुंडी मथुरा प्रसाद महतो, विधायक सारठ उदय प्रताप सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, विधायक खिजरी राजेश कच्छप और पूर्व विधायक केएन त्रिपाठी भी उपस्थित थे।

READ ALSO: Jharkhand Sita Soren : शिबू सोरेन की सलामती के लिए पुत्रवधू सीता सोरेन ने मंदिर में की पूजा-अर्चना

Related Articles