Home » Simdega Road Accident : सिमडेगा में बस-ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर, एक की मौत आधा दर्जन घायल

Simdega Road Accident : सिमडेगा में बस-ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर, एक की मौत आधा दर्जन घायल

Jharkhand Hindi Nwews : घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतक खलासी की पहचान किनकेल करंगागुडी निवासी रोशन मिंज के रूप में हुई है।

by Rakesh Pandey
Simdega Road Accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सिमडेगा : एक और सड़क दुर्घटना ने सिमडेगावासियों को झकझोर दिया है। यह हृदयविदारक दुर्घटना कोलेबिरा-सिमडेगा रोड में सरईपानी के समीप रविवार को उस समय हुई जब इस मार्ग पर एक ट्रक व बस में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रोशन नाम के खलासी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बस के चालक समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

सिमडेगा से रांची जा रही थी बस

मूनलाइट नाम की बस सिमडेगा से रांची जा रही थी। सामने से एक ट्रक आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सामने से आ रहे ट्रक की रफ्तार भी काफी तेज थी। एक-दूसरे को क्रास करने के दौरान दोनों वाहनों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन आगे की ओर से क्षतिग्रस्त हो गए।

आसपास के लोगों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया। खलासी की पहचान किनकेल करंगागुडी निवासी रोशन मिंज के रूप में हुई। सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्‍जे में ले पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये हुए हताहत

इस दुर्घटना के हताहतों में बस के चालक अनूप, बस कंडक्टर सुरजीत सिंह के अलावा यात्री क्रिस्टीना बा, इशिका डुंगडुंग, कार्नेलियुस डुंगडुंग, रूक्मणि कुमारी सहित एक बच्ची शामिल है।

जाम से लगी वाहनों की कतार

हादसे की वजह से इस मार्ग पर आवागमन भी काफी देर तक बाधित रहा। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद सिमडेगा और कोलेबिरा पुलिस घटनास्थल पहुंची। पुलिस टीम ने जाम हटवाकर आवागमन शुरू कराया।

घटना के बाद फरार हुआ ट्रक चालक

दुर्घटना के बाद मौका देखकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी रोहित कुमार रजक ने इस बात की पुष्टि की है कि बस-ट्रक की टक्कर में एक की मौत हुई है। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Comment