Home » लोकसभा चुनाव : सिंहभूम चैंबर के आह्वान पर व्यापारियों-उद्यमियों ने लिया मतदान का संकल्प

लोकसभा चुनाव : सिंहभूम चैंबर के आह्वान पर व्यापारियों-उद्यमियों ने लिया मतदान का संकल्प

by Rakesh Pandey
Singhbhum Chamber voting pledge
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को मतदान होना है। (Singhbhum Chamber voting pledge) इसके लिए सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा वृहद रुप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन से 3 मतदाता जागरूकता रथ निकाला गया, जिसे यूथ आइकॉन क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

मतदाता जागरूकता रथ जमशेदपुर के विभिन्न बाजारों में जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेगा। इस मौके पर क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने सभी मतदाताओं से अपील की कि अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग जरूर करें और लोकतंत्र की मजबूती में अपनी सहभागिता दिखाएं।

लोकतंत्र मजबूत करने को शत प्रतिशत करें मतदान : मूनका

सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में जमशेदपुर के सभी व्यापारी एवं उद्यमी अपने परिवार, मित्रों समेत कर्मचारियों के संग मतदान करने को तैयार है। उन्होंने उपस्थित सभी व्यापारी एवं उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि सिंहभूम चैंबर द्वारा एक माह से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। चैंबर अध्य्क्ष ने सभी से चुनाव के इस महापर्व में भागीदारी करने की अपील की एवं आगामी 25 मई को शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया।

गोलमुरी- बिस्टुपुर के बाजारों में व्यापारियों के प्रतिष्ठान पर मतदाता जागरूकता पोस्टर एवं व्यापारियों की कार पर स्टिकर लगाकर जागरूकता अभियान चलाया गया।

Singhbhum Chamber voting pledge

इनका रहा सक्रिय योगदान  (Singhbhum Chamber voting pledge)

इस अभियान में मुख्य रूप से सिंहभूम चैंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष पुनीत काउंटिया, अनिल मोदी, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी व राजीव अग्रवाल, सचिव अंशुल रिंगसिया, भरत मकानी, सुरेश शर्मा लिप्पू व विनोद शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया, को-ऑप्ट सदस्य संदीप मुरारका, स्मिता पारीख, सुमन नागेलिया, विनीता शाह, पल्लवी जोशी, संदीप मुरारका,

सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, रमाकांत गुप्ता, विकास गढ़वाल, अश्विनी अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, महेश खीरवाल, लखन मूनका, मृणाल कांति दास, अनंत मोहनका, ऋषभ चेतानी, श्रवण देबुका, आशुतोष काबरा, उमेश खीरवाल, पवन नरेडी, प्रीतम जैन, बबलू अग्रवाल, दीपक चेतानी, अश्विन अग्रवाल, बबलू अग्रवाल, अमिश अग्रवाल, संजय कसेरा, राजा सिंह, विमल मुरारका, श्रवण देबुका, चंद्रकांत जटाकिया, विष्णु गोयल, शंभू मूनका, नवनीत बंसल आदि का महत्वपूर्ण योगदान है।

READ ALSO: टाटा स्टील के जोहार हाट में मिल रहे हस्तशिल्प के अनूठे उत्पाद

Related Articles