Hazaribag (Jharkhand) : झारखंड के हजारीबाग जिले में कटकमदाग थाना क्षेत्र के बानादाग साइडिंग में शनिवार को एक दुखद हादसा हो गया। यहां ड्यूटी पर तैनात स्टेट इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (SISF) के एक जवान की कथित तौर पर अपनी ही सर्विस राइफल से गोली लगने के कारण मौत हो गई। मृतक जवान की पहचान गढ़वा जिले के रहने वाले मिथलेश यादव के रूप में हुई है।
पैर फिसलने से गिरी राइफल और चल गई गोली
एसआईएसएफ के डिप्टी एसपी साजिद ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जवान मिथलेश यादव बानादाग साइडिंग में अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। अचानक बारिश के कारण उनका पैर फिसल गया और वह गिर पड़े। गिरने के दौरान उनकी सर्विस राइफल से अचानक गोली चल गई, जो सीधे उन्हीं को लगी। गोली लगने के कारण मिथलेश यादव की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई।
कंपनी में कार्यरत है मृतक का भाई
मृतक मिथलेश यादव के बड़े भाई अमरेश कुमार यादव भी इसी कंपनी में कार्यरत हैं और वर्तमान में बड़कागांव में तैनात हैं। उन्हें इस दुखद घटना की सूचना दी गई। उन्हें बताया गया कि बारिश के कारण फिसलने से मिथलेश नीचे गिर गए और उनकी राइफल से दुर्घटनावश गोली चलने से उनकी जान चली गई। कैंप कमांडेंट और मृतक के भाई दोनों ने इस घटना को एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना बताया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलते ही कटकमदाग थाना पुलिस और एसआईएसएफ अधिकारियों की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
SEO Kewords: hazaribagh sisf jawan death, accidental firing, mithlesh yadav, katkamdag, service rifle
Focus Keywords: हजारीबाग जवान की मौत
Catch Words: accidental death, sisf jawan killed, firing incident, service rifle accident
Meta Description: हजारीबाग: कटकमदाग में सर्विस राइफल से चली गोली, एसआईएसएफ जवान मिथलेश यादव की मौत।
Focus keyphrase: sisf jawan death
Slug (English): sisf-jawan-death-hazaribagh
Slug (Hindi): हजारीबाग-जवान-की-मौत
फोटो कैप्शन: हजारीबाग जिले का कटकमदाग थाना
फोटो टाइटल: Katkamdag Police Station, Hazaribagh
फोटो डिस्क्रिप्शन: The building of Katkamdag Police Station in Hazaribagh district where a case related to the death of a SISF jawan has been registered.
Alt Text: Katkamdag Police Station, Hazaribagh