Home » महाराष्ट्र में सीएम पद के चुनाव के लिए सीतारमण और रूपाणी को किया गया नियुक्त

महाराष्ट्र में सीएम पद के चुनाव के लिए सीतारमण और रूपाणी को किया गया नियुक्त

एकनाथ शिंदे के गले में इंफेक्शन और बुखार होने के कारण वह कल शाम से ठाणे में हैं और अपनी सभी मीटिंग्स रद्द कर दी हैं।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्कः 5 दिसंबर को महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह होना है, लेकिन अब तक मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं हो पाया है। इसी बीच विधायक दल की बैठक के लिए दो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए है। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को महारष्ट्र में मुख्यमंत्री चुनने के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किया है।

4 दिसंबर को होगी विधायक दल की बैठक
दोनों पर्यवेक्षक मुंबई जाएंगे और विधायक दल की बैठक में सबकी सहमति से मुख्यमंत्री का चुनाव करेंगे। 5 दिसंबर को आजाद मैदान में शपथ ग्रहण से पहले 4 दिसंबर को सुबह 10 बजे विधायक दल की बैठक होगी। पर्यवेक्षकों के आने के बाद होने वाली बैठक में सभी बातें तय होना अभी बाकि है। इसी बैठक के बाद सीएम के नाम की घोषणा की जाएगी।

शिंदे की तबीयत खराब
इससे पहले महायुति के नेताओं की बैठक होनी थी, जो कि 2 दिसंबर यानि आज होनी थी। लेकिन एकनाथ शिंदे की खराब तबीयत की वजह से टाल दी गई। शिंदे के गले में इंफेक्शन और बुखार होने के कारण वह कल शाम से ठाणे में हैं और अपनी सभी मीटिंग्स रद्द कर दी हैं। इससे महाराष्ट्र की राजनीति में घोर दुविधा की स्थिति बनी हुई है। हांला कि अजित पवार की दिल्ली यात्रा के कारण भी स्थिति में बदलाव आ सकता है। बता दें कि अजित पवार आज दिल्ली यात्रा पर है। जहां कुछ महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है।
अजित पवार ने किया खुलासा
बुधवार को होने वाली इस बैठक में सीएम के चेहरे से लेकर शक्ति के बंटवारे तक पर बात हो सकती है। बीजेपी नेताओं की मानें तो सीएम के लिए देवेंद्र फड़नवीस का नाम तय है। इससे पहले एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा था कि बीजेपी से मुख्यमंत्री होगा और एनसीपी, शिवसेना से दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे।

Related Articles