Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर में सोलर लाइट से बैट्री चोरी का सिलसिला जारी, नगर निगम की चुप्पी पर उठे सवाल

Jamshedpur News : जमशेदपुर में सोलर लाइट से बैट्री चोरी का सिलसिला जारी, नगर निगम की चुप्पी पर उठे सवाल

by Mujtaba Haider Rizvi
Public Infrastructure Theft mango Jharkhand
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News: जमशेदपुर के मानगो नगर निगम क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर 5 से तुरियाबेड़ा को जोड़ने वाली सड़क पर झारखंड सरकार द्वारा लगाई गई करीब 10 सोलर स्ट्रीट लाइटों में से चार लाइटें अब बंद हो चुकी हैं। इनकी बैट्रियां गायब हैं। इसे लेकर क्षेत्र में संकट और नाराजगी दोनों गहराती जा रही है। पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह ने इसे गंभीर मामला बताया है और कहा है कि अब चुप्पी नहीं, स्वयं थाना में मुकदमा दर्ज कराएंगे।

सोलर लाइटें हुईं बेकार, चोरी या घोटाले की शंका

सड़क पर लगी ये लाइटें क्षेत्र के जाने-माने विधायक सरयू राय द्वारा विधिवत उद्घाटन के बाद शुरू की गई थीं, लेकिन अब ये लाइटें अंधेरे को दूर करने की बजाय खुद जांच के दायरे में आ गई हैं। विकास सिंह ने बताया कि उद्घाटन के कुछ ही दिन बाद दो बैट्रियों की चोरी हुई थी, जिसकी जानकारी उन्होंने प्रशासन को दी थी, लेकिन कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया। अब फिर दो और बैट्रियों के गायब होने की सूचना मिली है।

विकास सिंह ने आशंका जताई कि, यह कोई सामान्य चोरी नहीं, बल्कि संवेदक द्वारा साजिश के तहत बैट्रियां हटाई जा रही हैं ताकि उनका दोबारा उपयोग या बिक्री हो सके। यह आम जनता के साथ धोखा है।”

व्यस्त सड़क से बैट्री कैसे चोरी हो रही है?

विकास सिंह ने सवाल उठाया कि यह सड़क मानगो को एनएच-33 से जोड़ती है और अत्यधिक व्यस्त मार्ग है। इतनी भीड़भाड़ वाली सड़क से बैटरी चोरी हो जाना सिर्फ संयोग नहीं हो सकता, जांच का विषय है।

विभाग मौन, अब करेंगे वरीय पुलिस अधीक्षक से शिकायत

उन्होंने कहा कि विभाग ने अब तक ना तो थाने में मामला दर्ज किया, ना ही वारंटी पीरियड में बैट्रियां बदलने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि अब वे स्वयं थाने में मुकदमा दर्ज कराएंगे और इस विषय में झारखंड राज्य के वरीय पुलिस अधीक्षक को भी जानकारी देंगे ताकि यह मामला किसी बड़े घोटाले में तब्दील न हो।

स्थानीय जनता को भुगतना पड़ रहा है खामियाजा

इस पूरे घटनाक्रम में सबसे ज्यादा प्रभावित स्थानीय नागरिक हो रहे हैं, जिन्हें अब रात में अंधेरे में सफर करना पड़ रहा है। लोगों ने नाराजगी जताई कि सरकार की ओर से रोशनी की जो उम्मीद दी गई थी, वो अब बेरुखी और अनदेखी में बदल चुकी है।

Read Also: मानगो पेयजल परियोजना की ड्राइंग में बड़ा बदलाव, अब सभी को मिलेगा बराबर पानी

Related Articles