लखनऊ : मोहनलालगंज इलाके के गांव जबरौली में शनिवार की देर रात संपत्ति के विवाद में बेटे ने हथौड़े से कूचकर माता-पिता की हत्या कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल की। बुजुर्ग दंपत्ति के छोटे बेटे की तहरीर पर मुकदमा कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। वारदात के बाद से आरोपी फरार है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के जबरौली गांव में जगदीश विश्वकर्मा (70) अपनी पत्नी शिवप्यारी (68) के साथ रहते थे। उनके दो बेटे हैं। ब्रिशकित उर्फ लाला बड़ा है जबकि देवदत्त छोटा है। जगदीश लोहार थे। दंपत्ति का बड़े बेटे ब्रिशकित से संपत्ति को लेकर आए दिन झगड़े होते रहते थे।
चीख-पुकार सुनकर जुट गई लोगों की भीड़
ग्रामीणों के अनुसार शनिवार की देर रात भी लाला ने माता-पिता से झगड़ा किया। इसके बाद हथौड़े से दोनों पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। मां-बाप चीखते चिल्लाते रहे, लेकिन उसे तरस नहीं आया। जगदीश और शिवप्यारी गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई।
गंभीर रूप से घायल दंपत्ति को पुलिस ने मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत ज्यादा गंभीर होने पर कुछ देर बाद दोनों को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि आरोपी की तलाश में टीमें लगा दी गईं हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।