Home » Jamshedpur News : आदर्श सहकारी गृह निर्माण स्वावलंबी समिति लिमिटेड का चुनाव शुरू, 6 मई को मतदान

Jamshedpur News : आदर्श सहकारी गृह निर्माण स्वावलंबी समिति लिमिटेड का चुनाव शुरू, 6 मई को मतदान

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर के सोनारी स्थित आदर्श सहकारी गृह निर्माण स्वावलंबी समिति लिमिटेड में गवर्निंग बॉडी के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में मंगलवार को इस निर्वाचन के सफल संचालन के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा गठित सभी कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में ब्रीफिंग की गई। इस दौरान चुनाव से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।

बैठक में एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, एडीसी भगीरथ प्रसाद, एनईपी निदेशक संतोष गर्ग सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी कोषांगों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि निर्वाचन की प्रक्रिया पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ तय समयसीमा में पूरी हो।

बताया गया कि मतदाता सूची का प्रकाशन 2 मई 2025 को कर दिया गया है, जो 9 मई 2025 तक उपलब्ध रहेगी। मतदाता सूची की जानकारी जिले की वेबसाइट https://jamshedpur.nic.in/hi/ के अलावा उपायुक्त कार्यालय, समिति कार्यालय और जिला सहकारिता पदाधिकारी कार्यालय के सूचना पट पर उपलब्ध है।

चुनाव कार्यक्रम के तहत नामांकन से लेकर मतदान और परिणाम घोषित करने तक की पूरी समय-सारणी निर्धारित कर दी गई है। नामांकन प्रक्रिया 16 और 17 जून को पूरी होगी, जबकि मतदान 6 जुलाई 2025 को बीएसएस प्रणव चिल्ड्रेन वर्ल्ड स्कूल, सोनारी में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। मतदान के पश्चात वहीं मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। यह निर्वाचन प्रक्रिया जिला प्रशासन की निगरानी में पूरी निष्पक्षता और संवैधानिक मर्यादा के तहत संपन्न की जाएगी।

कार्यक्रम/ तिथि, समय एवं स्थान

  1. आदर्श सहकारी गृह निर्माण स्वावलम्बी समिति लि०, सोनारी द्वारा उपलब्ध कराये गये मतदाता सूची का प्रकाशन- 02.05.2025 से 09.05.2025 तक
    समय- दिनांक 02.025.2025 के अपराह्न 3 बजे से
  2. मतदाता सूची पर दावा/आपत्ति दाखिल करना- 10.05.2025
    समय- 11 बजे पूर्वाह्न से 05 बजे अपराह्न तक- जिला सहकारिता पदाधिकारी का कार्यालय
  3. मतदाता सूची पर दावा/आपति का निष्पादन- 13.05.2025
    समय- 11 बजे पूर्वाह्न से 04 बजे अपराह्न तक- जिला सहकारिता पदाधिकारी का कार्यालय
  4. अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन- 14.05.2025
    समय- अपराह्न 3 बजे –
    स्थान- उपायुक्त कार्यालय, आदर्श सहकारी गृह निर्माण स्वावलंबी समिति लि., सोनारी का कार्यालय, जिला सहकारिता पदाधिकारी का कार्यलय तथा जमशेदपुर एनआईसी का वेबसाइट
  5. (क). नामांकन पत्र प्राप्त करना- 16.06.2025 एव 17.06.2025
    समय- 11 बजे पूर्वाह्न से 01 बजे अपराह्न तक
    स्थान-जिला सहकारिता पदाधिकारी का कार्यालय (ख). नामांकन पत्र दाखिल करना- 16.06.2025 एव 17.06.2025
    समय- 03 बजे अपराह्न से 05 बजे अपराह्न तक
    स्थान- जिला सहकारिता पदाधिकारी का कार्यालय
  6. नामांकन पत्र की संवीक्षा- 18.06.2025
    समय- 11 बजे पूर्वाह्न से 03 बजे अपराह्न तक
    स्थान- जिला सहकारिता पदाधिकारी का कार्यालय
  7. दाखिल नामांकन सूची का प्रकाशन- 19.06.2025
    समय- 04 बजे अपराह्न
    स्थान- उपायुक्त कार्यालय, आदर्श सहकारी गृह निर्माण स्वावलंबी समिति लि., सोनारी का कार्यालय, जिला सहकारिता पदाधिकारी का कार्यलय तथा जमशेदपुर एनआईसी का वेबसाइट
  8. नामांकन पत्र पर आपत्ति दाखिल करना- 20.06.2025
    समय- 11 बजे पूर्वाह्न से 03 बजे अपराह्न तक
    स्थान- जिला सहकारिता पदाधिकारी का कार्यालय
  9. नामांकन पर आपत्ति की सुनवाई एवं निष्पादन-21.06.2025
    समय- 11 बजे पूर्वाह्न से 03 बजे अपराह्न तक
    स्थान- जिला सहकारिता पदाधिकारी का कार्यालय
  10. विधिमान्य नामांकन सूची का प्रकाशन- 22.06.2025
    समय- 11 बजे पूर्वाह्न
    स्थान- उपायुक्त कार्यालय, आदर्श सहकारी गृह निर्माण स्वावलंबी समिति लि., सोनारी का कार्यालय, जिला सहकारिता पदाधिकारी का कार्यलय तथा जमशेदपुर एनआईसी का वेबसाइट
  11. नाम वापसी- 23.06.2025
    समय- 11 बजे पूर्वाह्न से 02 बजे अपराह्न तक
    स्थान- जिला सहकारिता पदाधिकारी का कार्यालय
  12. अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन- 24.06.2025
    समय- 11 बजे पूर्वाह्न से 01 बजे अपराह्न तक
    स्थान- उपायुक्त कार्यालय, आदर्श सहकारी गृह निर्माण स्वावलंबी समिति लि., सोनारी का कार्यालय, जिला सहकारिता पदाधिकारी का कार्यलय तथा जमशेदपुर एनआईसी का वेबसाइट
  13. चुनाव चिन्ह का आवंटन- 24.06.2025
    समय- 03 बजे अपराह्न
    स्थान- समाहरणालय सभागार
  14. मतदान की तिथि- 06.07.2025
    समय- 10 बजे पूर्वाह्न से 03 बजे अपराह्न तक
    मतदान स्थल- बी.एस.एस प्रणव चिल्ड्रेन वर्ल्ड स्कूल सोनारी, पश्चिम रोड नं 09
  15. मतगणना एवं परिणाम की घोषणा- 06.07.2025
    समय- मतदान के पश्चात
    मतगणना एवं परिणाम की घोषणा- बी.एस.एस प्रणव चिल्ड्रेन वर्ल्ड स्कूल सोनारी, पश्चिम रोड नं 09

Read also Jharkhand Politics : झारखंड में दो टोपियों का बोलबाला : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास

Related Articles