जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी पुलिस ने खुंटाडीह क्षेत्र से एक आरोपी मोनी बोरकर उर्फ गौतम बोरकर को गिरफ्तार किया है, जो स्कूली बच्चों के बीच कफ सिरप और अन्य नशे के सामान वितरित करता था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे पकड़ा और उसके पास से भारी मात्रा में नशे की सामग्री बरामद की।
पुलिस ने बरामद किए 107 पीस विनसेरेक्स और 29 पीस ओनेरेक्स कफ सिरप
गौतम बोरकर के पास से पुलिस ने 107 पीस विनसेरेक्स कफ सिरप और 29 पीस ओनेरेक्स कफ सिरप बरामद किए। इसके साथ ही, पुलिस ने उसके पास से 23 लीटर देशी शराब और दो मोबाइल भी बरामद किए। बताया जाता है कि बोरकर नया युवाओं को इन कफ सिरपों का आदि बनाता था और उन्हें नशे का आदी कर देता था।
पुलिस की कार्रवाई तेज
इस अभियान में डीएसपी निरंतर तिवारी, सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद, अमित चौधरी, धनंजय कुमार सिंह, उमेश सिंह, अनमोल कुमार झा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने यह सुनिश्चित किया कि बोरकर और उसके साथी शहर में नशे के कारोबार को फैलाने में लगे थे।