Home » सोनिया गांधी ने बताया रायबरेली से चुनाव ना लड़ने का कारण, जानें चिट्ठी में क्या लिखा…

सोनिया गांधी ने बताया रायबरेली से चुनाव ना लड़ने का कारण, जानें चिट्ठी में क्या लिखा…

by The Photon News Desk
Sonia Gandhi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली। रायबरेली सीट कांग्रेस की पारंपरिक सीट रहीं है। इसपर हमेशा गांधी नेहरु परिवार के सदस्य लोकसभा चुनाव जीतते आये है। Sonia Gandhi पांच बार से इस लोकसभा सीट से सांसद बनीं है। लेकिन इस बार वह चुनाव नहीं लडेंगी। इसका एलान राजस्थान से राज्यसभा सदस्य के रूप में नामांकन करने के बाद कर दिया है। इसके बाद उन्होंने रायबरेली की जनता के नाम एक भावुक चिट्ठी लिखी।

Sonia Gandhi Letter to people of Raebareli:

Sonia Gandhi की चिट्ठी, कहा- मेरा परिवार रायबरेली में पूरा होता है। चिट्ठी में Sonia Gandhi ने लिखा कि मेरा परिवार दिल्ली में अधूरा है। वह रायबरेली आकर आप लोगों में मिलकर पूरा होता है। यह नाता बहुत पुराना है और अपनी ससुराल से मुझे सौभाग्य की तरह मिला है। रायबरेली के साथ हमारे परिवार के रिश्तों की जड़ें बहुत गहरी हैं।

आजादी के बाद हुए पहले लोकसभा चुनाव में आपने मेरे ससुर फीरोज गाधी जी को यहां से जिताकर दिल्ली भेजा। उनके बाद मेरी सास इंदिरा गांधी जी को आपने अपना बना लिया। तब से अबतक, यह सिलसिला जिंदगी के उतार-चढ़ाव और मुश्किल भरी राह पर प्यार और जोश के साथ आगे बढ़ता गया और इस पर हमारी आस्था मजबूत होती चली गई। आगे उन्होंने कहा कि इसी रोशन रास्ते पर आपने मुझे भी चलने की जगह दी।

सास और जीवनसाथी को हमेशा के लिए खोकर मैं आपके पास आई और आपने अपना आंचल मेरे लिए फैला दिया। पिछले दो चुनावों में विषम परिस्थितियों में भी आप एक चट्टान की तरह मेरे साथ खड़े रहे, मैं यह कभी भूल नहीं सकती। यह कहते हुए मुझे गर्व है कि आज मैं जो कुछ भी हूं, आपकी बदौलत हूं और मैंने इस भरोसे को निभाने की हरदम कोशिश की है। अब स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र के चलते मैं अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी।

इस निर्णय के बाद मुझे आपकी सीधी सेवा का अवसर नहीं मिलेगा। लेकिन यह तय है मेरा मन-प्राण हमेशा आपके पास रहेगा। मुझे पता है कि आप भी हर मुश्किल में मुझे और मेरे परिवार को वैसे ही संभाल लेंगे, जैसे अबतक संभालते हुए आए हैं। बड़ों को प्रणाम, छोटों को स्नेह, जल्द मिलने का वादा।”

Sonia Gandhi

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के सीट पर राज्यसभा जा रहीं है सोनिया गांधी

बता दें Sonia Gandhi जिस सीट से राज्यसभा जा रही है, वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की है। उनके राज्यसभा सदस्यता खत्म होने के कारण यह सीट खाली हो गयी थी। कांग्रेस राज्यसभा चुनाव को लेकर दो सूची जारी है। इसमें 7 राज्यों से 10 प्रत्याशियों का नाम शामिल है।

Sonia Gandhi के अलावा हिमाचल प्रदेश से अभिषेक मनु सिंघवी, बिहार से डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह, महाराष्ट्र से चंद्रकांत हंडोरे, कर्नाटक से अजय माकन, डॉ. सैय्यद नसीर हुसैन, जीसी चंद्रशेखर, मध्य प्रदेश से अशोक सिंह, तेलंगाना से रेणुका चौधरी और एम अनिल कुमार यादव का नाम शामिल है।

READ ALSO : वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, जानिए उन्होंने अपने संबोधन में क्या कहा

Related Articles