लोहरदगा: झारखंड के लोहरदगा जिले में बालू के अवैध परिवहन को लेकर लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बीच पुलिस अधीक्षक (एसपी) हारिस बिन जमां ने खुद सड़क पर उतर पड़े और हालात का जायजा लिया। जांच के दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में हो रहे अवैध बालू परिवहन को देखा। इसके बाद कार्रवाई करते हुए 9 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
आंखें मूंदे थी पुलिस, धड़ल्ले से चल रहा था अवैध कारोबार
शिकायतों के अनुसार, रात के समय बालू लदे ट्रकों की तेज आवाज और आवाजाही से आम लोगों का चैन से सोना मुश्किल हो गया था। लोहरदगा शहर, सेन्हा और भंडरा प्रखंडों में बालू के अवैध परिवहन की लगातार खबरें मिल रही थीं। हालांकि, जिन पुलिसकर्मियों पर इसे रोकने की जिम्मेदारी थी, वे मूकदर्शक बने हुए थे।
एसपी ने खुद की मौके पर पुष्टि
लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वयं सड़क पर देर रात निकलकर स्थिति की जांच की। अपनी आंखों के सामने अवैध बालू परिवहन होता देख उन्होंने त्वरित और सख्त निर्णय लिया। इस कार्रवाई के तहत भंडरा, लोहरदगा और सेन्हा थाना क्षेत्रों के कुल 9 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर कर दिए गए हैं। अब ये पुलिसकर्मी थाने में नियमित ड्यूटी नहीं कर पाएंगे।
कार्रवाई से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
एसपी की इस अप्रत्याशित कार्रवाई ने पूरे जिले के पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है। यह कार्रवाई न केवल लापरवाह पुलिसकर्मियों के लिए चेतावनी है, बल्कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक सख्त संदेश भी है।
बालू के अवैध परिवहन पर निगरानी बढ़ेगी
लोहरदगा जिले में बालू के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए एसपी ने संकेत दिए हैं कि आगे भी इस तरह की निगरानी और कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन अब इस पूरे नेटवर्क को चिह्नित कर उसके विरुद्ध ठोस कार्रवाई की तैयारी में है।