Home » सपा ने योगी के बयान के बदले लगाए है ऐसे पोस्टर, आप भी देखें

सपा ने योगी के बयान के बदले लगाए है ऐसे पोस्टर, आप भी देखें

न बटेंगे, न कटेंगे मठाधीश सत्ता से हटेंगे। इससे पहले के पोस्टर में लिखा था कि पीडीए जोड़ेगी और जीतेगी।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बयान दिया- बटेंगे तो कटेंगे, अब इस बयान ने पहले अलग-अलग विचारधारा के लोगों को दो धड़ों में बांट दिया। कोई योगी के बयान का समर्थन कर रहा, तो कोई इसका विरोध। इन सबसे इत्तर राज्य में पोस्टर वॉर छिड़ गया है। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव योगी के बयान को आधार बनाकर राजधानी लखनऊ में पोस्टर लगा रहे है।

1200 का सिलिंडर 400 में मिलेगा

योगी भी इस बयान को बार-बार दोहरा रहे है। इसके जवाब में सपा ने लखनऊ में पार्टी के दफ्तर के बाह जवाबी पोस्टर लगवाए है औऱ सभी में अलग-अलग तरीके से बयान का विरोध किया गया है। ऐसे ही एक पोस्टर में योगी बयान को गैस की कीमतों से जोड़ा गया है। इस पोस्टर पर सपा प्रमुख और राहुल गांधी की तस्वीर के साथ लिखा है कि, न बटेंगे, न कटेंगे। एक हैं और एक रहेंगे। बटेंगे तो गैस सिलिंडर 1200 का मिलेगा, एक होंगे तो 400 रुपये में मिलेगा।

न बटेंगे, न कटेंगे, मठाधीश हटेंगे

एक दूसरे पोस्टर में लिखा गया है कि गंगा जमुना तहजीब को न ही बंटने देंगे, न ही समाज की एकता को कटने देंगे। आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने लखनऊ में योगी के इस बयान का पोस्टर लगवाया था, जिसके जवाब में सपा ने भी पोस्टर लगवाए। इसमें लिखा था न बटेंगे, न कटेंगे मठाधीश सत्ता से हटेंगे। इससे पहले के पोस्टर में लिखा था कि पीडीए जोड़ेगी और जीतेगी।

इससे पहले सपा प्रमुख ने योगी के बयान पर तंज कसते हुए कहा था कि जनता बटेंगे तो कटेंगे जैसे नारों का समर्थन नहीं करती है। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी डिवाइड एंड रूल में विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि अंग्रेज चले गए और इन्हें यहीं छोड़ गए।

क्या कहा था योगी ने

झारखंड में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए योगी ने कहा था कि उन्हें अपनी ताकत का एहसास कराना चाहिए। कुछ लोग आपको जाति के नाम पर बाटेंगे, लेकिन ऐसा नहीं करने देना है। योगी ने विपक्ष और अन्य दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग बांग्लादेशियों और रोहिंग्या को अपने देश में बुला रहे है। और एक दिन ये लोग घंटी और शंख भी नहीं बजाने देंगे। बता दें कि योगी के इस बयान का समर्थन राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ द्वारा भी किया गया था।

Related Articles