हजारीबाग/रामगढ़ : झारखंड के मांडू थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में झारखंड पुलिस के जवान रमाशंकर पांडेय की मौत हो गई। हादसा नेशनल हाईवे पर हुआ, जब पुलिस एक संदिग्ध ट्रक का पीछा कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार कंटेनर ने पुलिसकर्मी को कुचल दिया।
Truck Chase Turns Fatal : बैरिकेड तोड़ भागा संदिग्ध ट्रक
हादसा रात करीब 2 बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक, चरही पुलिस को हाईवे पर गुजर रहे एक ट्रक पर संदेह हुआ। गश्ती दल ने ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर ने रफ्तार बढ़ा दी और भाग निकला। इसके बाद चरही पुलिस ने मांडू थाना को अलर्ट किया। मांडू पुलिस ने ट्रक को रोकने के लिए सड़क पर बैरिकेडिंग की। लेकिन ट्रक चालक ने फिल्मी अंदाज़ में डिवाइडर चढ़ते हुए बैरिकेड तोड़ दिया और मौके से फरार हो गया। ट्रक में मौजूद 5 से 6 लोग डीजल चोरी में शामिल बताए जा रहे हैं।
Policeman Crushed : कंटेनर की चपेट में आए रमाशंकर पांडे
इसी बीच, हजारीबाग की ओर से आ रहा एक कंटेनर तेज रफ्तार में पुलिस गश्ती दल की ओर बढ़ा और जवान रमाशंकर पांडे को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि रमाशंकर की मौके पर ही मौत हो गई।
Container and Truck Seized : फरार आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने संदिग्ध ट्रक और कंटेनर दोनों को जब्त कर लिया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना की जांच मांडू पुलिस कर रही है। जवान रमाशंकर पांडे, पलामू जिले के विश्रामपुर क्षेत्र के रहने वाले थे और चरही थाना में कई वर्षों से सेवा दे रहे थे।
Postmortem and Family Notification : परिजनों को दी गई सूचना
जवान के निधन की सूचना परिवार को दे दी गई है। शव को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज-अस्पताल, हजारीबाग भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस महकमे में शोक की लहर है।