Home » Varanasi Road Accident : वाराणसी में तेज रफ्तार कार बस से टकराई, दो श्रद्धालुओं की मौत, तीन घायल

Varanasi Road Accident : वाराणसी में तेज रफ्तार कार बस से टकराई, दो श्रद्धालुओं की मौत, तीन घायल

by Anand Mishra
Udaipur Truck temp Collision
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

वाराणसी : वाराणसी में गुरुवार की सुबह एक दुखद सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी बस से टकरा गई। इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

बिहार से दर्शन के लिए आ रहे थे वाराणसी


पुलिस के अनुसार, बिहार के बेगूसराय जिले के बछवाड़ा निवासी देवेंद्र प्रताप सिंह अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करने के बाद वाराणसी में दर्शन पूजन करने आ रहे थे। सुबह करीब आठ बजे उनकी कार राजा तालाब क्षेत्र के वीरभानपुर मार्ग पर सड़क किनारे खड़ी एक बस से टकरा गई।

दो लोगों की मौत, तीन घायल

पुलिस ने बताया कि हादसे में कार सवार देवेंद्र प्रताप सिंह (90) और उनके दामाद अमरेंद्र सिंह (62) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह दुर्घटना एक बड़ी त्रासदी बन गई, जिसमें न केवल दो लोगों की जान गई, बल्कि उनके परिवार के बाकी सदस्य भी गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस हादसे की जांच कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने के प्रयास जारी है

Related Articles