Home » बंगाली एक्ट्रेस श्रीला मजूमदार की कैंसर ने ली जिंदगी, 65 की उम्र में ली अंतिम सांस

बंगाली एक्ट्रेस श्रीला मजूमदार की कैंसर ने ली जिंदगी, 65 की उम्र में ली अंतिम सांस

by Rakesh Pandey
Sreela Majumdar Died
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

एंटरटेनमेंट डेस्क। Sreela Majumdar Died: बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री Sreela Majumdar का शनिवार को निधन हो गया। 65 वर्षीय श्रीला मजूमदार कैंसर से पीड़ित थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Sreela Majumdar 13 से 20 जनवरी तक टाटा मेडिकल कैंसर सेंटर अस्पताल में भर्ती थीं। इसके बाद उन्हें घर लाया गया था। बता दें कि वे पिछले तीन साल से कैंसर बीमारी से जूझ रही थी, जिसके चलते बीते दिन यानी शनिवार को उनका कोलकाता स्थित आवास पर निधन हो गया। उनके निधन से पूरी सिनेमा जगत शोक में डूबा हुआ है।

Sreela Majumdar के निधन पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक

 

Sreela Majumdar

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीला एक सशक्त अभिनेत्री थीं, जिन्होंने कई महत्वपूर्ण भारतीय फिल्मों में उत्कृष्ट भूमिकाएं निभाईं। यह बंगाल फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति है और हम उनकी शानदार उपस्थिति को याद करेंगे। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।

जानिए Sreela Majumdar के बारे में

Sreela Majumdar का जन्म 2 जनवरी 1959 को कोलकाता में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में मृणाल सेन की फिल्म “परशुराम” से की थी। इसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया, जिनमें “अकालेर संधाने”, “एकदिन प्रतिदिन”, “खारिज”, “चोख”, “नागमोती”, “असोल नकोल”, “अभिसिंधि”, “द पार्सल” और “अमर पृथ्वी” शामिल हैं।श्रीला की आखिरी फिल्म कौशिक गांगुली की ‘पालन’ थी, जो एक दिन प्रतिदिन की सीक्वल थी।

कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया

श्रीला मजूमदार को उनके अभिनय के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था, जिनमें बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन अवार्ड, बेस्ट एक्ट्रेस के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्मफेयर अवार्ड शामिल हैं।श्रीला मजूमदार के निधन से बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

 

 

 

 

 

READ ALSO:

एक्टर देव पटेल ‘मंकी मैन’फिल्म के साथ कर रहे हैं अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू, फिल्म का ट्रेलर रिलीज

Related Articles