Home » Stock Market Fall : शेयर बाजार की अस्थिर चाल : ग्रीन से रेड और फिर ग्रीन!, निवेशक रहे हैरान

Stock Market Fall : शेयर बाजार की अस्थिर चाल : ग्रीन से रेड और फिर ग्रीन!, निवेशक रहे हैरान

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार (Stock Market) में इस सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन, यानी गुरुवार को, शुरुआत में ही निवेशकों को एक बार फिर बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जहां एक ओर बाजार की शुरुआत ग्रीन जोन में हुई, वहीं कुछ मिनटों बाद ही तेजी के बाद सुस्ती और फिर गिरावट की स्थिति उत्पन्न हो गई। बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) दोनों ही बुधवार के कारोबार के बाद खुले, लेकिन उनकी चाल एक बार फिर निवेशकों को हैरान करने वाली रही।

बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी का उतार-चढ़ाव

गुरुवार को BSE का सेंसेक्स 78,271.28 के पिछले बंद से 242 अंक चढ़कर 78,513.376 के लेवल पर खुला। वहीं, NSE Nifty भी बुधवार के बंद 23,696.30 से तेजी लेकर 23,761.95 के लेवल पर ओपन हुआ। हालांकि, कुछ ही मिनटों में दोनों इंडेक्स की दिशा में उलटफेर हो गया। कभी ग्रीन तो कभी रेड जोन में ट्रेड करते हुए दोनों इंडेक्स ने बाजार को खासा उतार-चढ़ाव दिखाया।

सुबह के समय 9:25 बजे, सेंसेक्स में अचानक गिरावट आई और यह 98 अंक टूटकर 78,413.22 के आसपास ट्रेड करता दिखा। निफ्टी भी कुछ समय के लिए लाल निशान में चला गया, लेकिन फिर से कुछ ही देर में बढ़त दिखाने लगा।

बुधवार का बाजार – एक और उतार-चढ़ाव

बुधवार को भी बाजार की चाल बिल्कुल अस्थिर रही। उस दिन सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर खुला था, लेकिन मिनटों में ही यह लाल निशान में आ गया और फिर दिनभर कभी ग्रीन और कभी रेड जोन में कारोबार करता नजर आया। अंततः सेंसेक्स 312.53 अंक टूटकर 78,271.28 पर बंद हुआ। निफ्टी भी लगभग इसी तरह की स्थिति में था। अपने पिछले बंद 23,739 से चढ़कर 23,801 पर खुलने के बाद यह 42 अंक टूटकर बंद हुआ।

पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बावजूद अस्थिरता

गुरुवार के दिन, ग्लोबल बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में अस्थिरता का माहौल बना रहा। लगभग 1494 कंपनियों के शेयरों ने हरे निशान में कारोबार की शुरुआत की, जबकि 758 कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई। वहीं, 120 कंपनियों के शेयरों में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला।

तेज शुरुआत के बाद सुस्ती का दौर

गुरुवार को जो कंपनियां तेज़ी के साथ खुलीं, उनमें Bajaj Finance, Infosys, Tech Mahindra, TCS और BPCL शामिल थीं। वहीं, कुछ शेयरों ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की, जिनमें Shriram Finance, Apollo Hospitals, ITC, M&M और HDFC Life प्रमुख थे।

उतार-चढ़ाव के बीच सबसे ज्यादा भागने वाले शेयर

आज के अस्थिर बाजार में कुछ कंपनियां बड़ी तेजी के साथ ऊपर जाती दिखीं। Abbot India Share (5.27%), Castrol India Share (3.60%), Girce Share (2.60%), Torant Pharma Share (2.37%) और Alkem Share (2.20%) जैसे शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी आई।

इन शेयरों में जबरदस्त उछाल

वहीं, खबर लिखे जाने तक कुछ ऐसे शेयर थे जिन्होंने बहुत बड़ी तेजी दिखाई। इनमें Aarti Pharma Share (13.23%), Vimtalabs Share (9.58%), Kirlosker India (5.60%), NetWeb Share (5.52%) और Justdial Share (4.31%) शामिल थे।

Read Also- Sheikh Hasina : बांग्लादेश में हिंसा के बीच शेख हसीना ने समर्थकों को संबोधित किया : ‘अगर जिंदा बची हूं, तो कुछ बड़ा काम बाकी है’

Related Articles