काठमांडू/नई दिल्ली: नेपाल में शुक्रवार शाम तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.0 मापी गई। भूकंप का केंद्र नेपाल के टालेंगाउ के पास, 20 किलोमीटर की गहराई में था।
भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी महसूस किए गए। लखनऊ और पिथौरागढ़ में शाम 7:52 बजे धरती हिलने से लोग दहशत में आ गए। हालांकि, फिलहाल किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।
इससे पहले गुरुवार को महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में 2.6 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।
म्यांमार में भूकंप से भारी तबाही, 3,000 से ज्यादा की मौत
म्यांमार और थाईलैंड में हाल ही में भयंकर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे भारी तबाही मची। म्यांमार की सैन्य सरकार ने गुरुवार को बताया कि इस शक्तिशाली भूकंप में अब तक 3,085 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4,715 लोग घायल हुए हैं।
भूकंप से प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन भारी तबाही के कारण स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है।