रांची : Student Drowned Jumaar River : बच्चों की मस्ती भारी पड़ गई और स्कूल से लेकर घर तक कोहराम मच गया। बूटी मोड़ स्थित मनन विद्यालय स्कूल का एक छात्र जुमार नदी में बह गया। जुमार नदी मन विद्या मनरखन महतो स्कूल के ठीक बगल में है। छात्र पीयूष कुमार अपने दोस्तों के साथ नदी को पार करने के लिए घुसा था। पीयूष यहां स्कूल के एक छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता था।
Student Drowned Jumaar River : छात्रावास से चार छात्र रात को निकले थे बाहर
बताया जाता है कि छात्रावास में रहनवाले कुल चार छात्र चोरी-छिपे आधी रात के समय छात्रावास से बाहर निकल गए। उस समय किसी को कानोंकान खबर नहीं हुई। चारों छात्र छात्रावास से निकलने के बाद समीप में ही बह रहीजुमार नदी पार करने लगे। एक जगह गहराई आने पर छात्र पीयूष डूबने लगा। उसे डूबता देख अन्य तीन छात्र नदी से बाहर निकल गए और वापस हॉस्टल आ गए।
Student Drowned Jumaar River : सुबह मिली लोगों को जानकारी
अपने साथी को डूबता देख बाकी तीन छात्र डर गए और डर के मारे वे वापस छात्रावास लौट आए। छात्रों ने भी किसी को कुछ नहीं बताया। इसके बाद रविवार सुबह छानबीन की गई तब पीयूष के नदी में बह जाने की जानकारी मिली। इसके बाद छात्र के स्वजनों को सूचना दी गई। छात्र पीयूष बिहार के गया का रहनेवाला है। इसके अलावा एनडीआरएफ टीम को भी सूचना दे दी गई है।
Read Also-Giridih Gandey Bazaar : गांडेय बाजार में व्यवसायी के घर पांच लाख की चोरी