Home » Dhanbad East Tundi Incident : धनबाद में आपत्तिजनक स्थिति में मिले छात्र-छात्रा ने चरवाहा को मौत के घाट उतारा

Dhanbad East Tundi Incident : धनबाद में आपत्तिजनक स्थिति में मिले छात्र-छात्रा ने चरवाहा को मौत के घाट उतारा

by Anand Mishra
Dhanbad East Tundi Incident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : जिले के पूर्वी टुंडी इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। विश्वाडीह जंगल में दसवीं कक्षा के एक छात्र-छात्रा को आपत्तिजनक स्थिति में देखने पर 30 वर्षीय चरवाहा संतोष महतो उर्फ मजनू की हत्या कर दी गई। घटना पूर्वी टुंडी थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर हुई।

क्यों हुई हत्या?

संतोष महतो रोज की तरह जंगल में मवेशियों को चरा रहा था। इस दौरान उसने प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक स्थिति में देखा। संतोष दोनों को पहचानता था और दोनों भी उसे भलीभांति जानते थे। यह सोचकर कि वह उनके स्वजन को सूचना दे सकता है, छात्र-छात्रा ने संतोष की हत्या की योजना बनाई।

हत्या की विभत्सता

दोनों ने संतोष को जमीन पर पटक दिया और पास में पड़े बड़े पत्थर से उसके सिर पर कई बार वार किए। संतोष की मौके पर ही मौत हो गई।

बच्चों ने दी सूचना

घटना के दौरान गांव के दो छोटे बच्चों ने प्रेमी जोड़े को देखकर शोर मचाया। उन्होंने तुरंत गांव जाकर स्वजनों और ग्रामीणों को सूचना दी। जब तक लोग पहुंचे, संतोष दम तोड़ चुका था।

पुलिस कार्रवाई

पुलिस ने घटनास्थल से खून से सना पत्थर, एक चांदी की चेन और कंडोम बरामद किया है। छात्र-छात्रा ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। दोनों को कोर्ट में पेश कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Read Also- Jharkhand Murder : झारखंड में हैरान करने वाला मामला : बेटी ने कर दी पिता की हत्या

Related Articles