Home » Jharkhand Crime : मनोहरपुर में आरटीसी स्कूल छात्रावास में छात्र की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Jharkhand Crime : मनोहरपुर में आरटीसी स्कूल छात्रावास में छात्र की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

by Rajeshwar Pandey
Dead body of the student at RTC Public School, Manoharpur.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chakradharpur (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र स्थित उंधन गांव के आरटीसी पब्लिक स्कूल के आदिवासी छात्रावास में नौवीं कक्षा के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक छात्र, जिसकी पहचान 14 वर्षीय सौरभ के रूप में हुई है और जो आनंदपुर का रहने वाला था, का शव छात्रावास के एक कमरे में उसके सहपाठी के कमरे में गमछे से लटका मिला।

छात्रावास में छात्र का संदिग्ध शव बरामद

घटना की सूचना मिलते ही मनोहरपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, उच्च स्तरीय जांच की मांग

सौरभ की मौत की खबर जैसे ही उसके परिजनों तक पहुंची, उसके पिता और अन्य रिश्तेदार तुरंत छात्रावास पहुंचे। उन्होंने सौरभ की मौत को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जताई और मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

स्कूल प्रबंधन और मृतक के पिता के बयानों में विरोधाभास

स्कूल प्रबंधन के अनुसार, स्कूल में प्रतिदिन दोपहर 3:50 बजे से शाम 5 बजे तक ट्यूशन कक्षाएं चलती हैं। शनिवार को ट्यूशन के बाद सभी बच्चे खेलने चले गए थे, लेकिन सौरभ खेलने नहीं गया। जब अन्य छात्र खेलकर लौटे, तो उन्होंने सौरभ के एक सहपाठी के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया। एक छात्र ने दरवाजे के छेद से झांककर देखा तो सौरभ का पैर लटका हुआ दिखाई दिया। छात्रों ने शोर मचाया, जिसके बाद स्कूल के शिक्षक वहां पहुंचे। उन्होंने शव को नीचे उतारा और घटना की जानकारी पुलिस को दी।

वहीं, मनोहरपुर के प्रभारी कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा ने फोन पर बताया कि छात्रावास की जिम्मेदारी स्कूल के दुबेश्वर महतो पर है और यह छात्रावास निःशुल्क है। इसके विपरीत, मृतक के पिता का कहना है कि छात्रावास में रहने के लिए प्रति माह 2500 रुपये लिए जाते थे। जब इस संबंध में आरटीसी स्कूल के दुबेश्वर महतो से बात की गई, तो उन्होंने कभी खुद को अधीक्षक, कभी अकाउंटेंट तो कभी कुछ और बताया, जिससे उनकी जिम्मेदारी को लेकर संशय पैदा होता है।

मामा ने लगाया शिक्षकों पर हत्या का आरोप

चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में शव के पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे मृतक सौरभ के मामा शिवप्रसाद साहू ने आरोप लगाया कि उनके भांजे की छात्रावास में हत्या हुई है। उन्होंने आशंका जताई कि छात्रावास में कार्यरत शिक्षकों ने सौरभ को मारकर फांसी पर लटका दिया और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराने और पुलिस प्रशासन से उचित कार्रवाई कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

Related Articles