बेगूसराय: जिले के नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत दरियापुर गांव के दसवीं क्लास के एक छात्र ने ऐसा किया कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। दसवीं के इस छात्र ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। छात्र की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।
सोशल मीडिया पर शेयर करता था रील्स
बताया जा रहा है कि छात्र लड़की बनकर रील बनाता था और इंस्टाग्राम, फेसबुक एवं यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया पर शेयर करता था। मृतक छात्र की पहचान अंकित कुमार के रूप में की गई है। उसके पिता का नाम शंभू पंडित है। वह दरियापुर गांव के रहने वाला था।
खाने को लेकर मां ने लगाई थी फटकार
परिजनों ने बताया कि अंकित कुमार दसवीं क्लास का छात्र था। शनिवार की देर शाम भी वह रील बनाकर अपने घर वापस आया था। उसके बाद खाने के लिए उसकी मां ने अंकित को डांट-फटकार लगाई थी। इसी से नाराज होकर उसने अपने घर में ही गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
बड़ी संख्या में थे फॉलोअर्स
मृतक छात्र अंकित कुमार लड़की के गेटअप में इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर रील बनाकर शेयर करता था और उसके बड़ी संख्या में फॉलोअर्स थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नयागांव थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। अंकित इंस्टाग्राम पर रानी एक्टर के नाम से फेमस था और मौत से दो घंटा पहले लड़की के भेष में आकर और रिल्स बनाकर इंस्टाग्राम फेसबुक और यूट्यूब पर अपलोड किया था।
Read Also- Maha Kumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ में साजिश के एंगल की तलाश, STF ने तेज की जांच