RANCHI (JHARKHAND): डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची में नामांकन और परीक्षा प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा व भ्रष्टाचार का गंभीर मामला सामने आया है। विश्वविद्यालय के छात्र प्रतिनिधि अभिषेक झा ने इस संबंध में राज्यपाल सह कुलाधिपति के नाम से सूचना भवन में ज्ञापन सौंपते हुए न्यायिक जांच कर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। छात्र नेता ने वायरल हुई एक ऑडियो क्लिप का हवाला दिया है। जिसमें एक दलाल नामांकन से लेकर परीक्षा और परिणाम तक की पैकेज डील की पेशकश कर रहा है। जिसके तहत वह 3000 से 35000 रुपये में एडमिशन से लेकर एग्जाम दिलाने तक की डील कर रहा है। इस ऑडियो क्लिप से छात्र समुदाय आक्रोशित है।
विश्वविद्यालय प्रशासन पर भी लगाया आरोप
वहीं अभिषेक झा ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां शिक्षा की गुणवत्ता गिर चुकी है। पुस्तकालय और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है। इतना ही नहीं कैंपस में प्लेसमेंट जैसी व्यवस्था नदारद है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दलालों को विश्वविद्यालय के भीतर संरक्षण प्राप्त है, जबकि मेहनती छात्र उपेक्षित हो रहे हैं। छात्रों ने मांग की है कि वायरल ऑडियो में संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। साथ ही डिजिटल वेरिफिकेशन सिस्टम लागू किया जाए ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो जनांदोलन शुरू किया जाएगा। मुदस्सर अंसारी, मनजीत सिंह, राहुल कुमार सहित कई छात्र उपस्थित थे।
READ ALSO: RANCHI NEWS: झारखंड की जनसंख्या वृद्धि दर राष्ट्रीय औसत से अधिक, जानें क्या हो सकता है नुकसान