जमशेदपुर: सीआइएससीइ बोर्ड के 67 वें प्रिंसिपल मीट का आयोजन भुवनेश्वर के एक्सआइएम यूनिवर्सिटी कैंपस में किया गया। तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस का समापन शुक्रवार को हुआ। अंतिम दिन बोर्ड के सेक्रेट्री जोसेफ इमैनुएल ने हिस्सा लिया। इस दाैरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। बताया कि आगामी सत्र से सभी स्कूलों में एआइ और रोबोटिक्स की पढ़ाई अनिवार्य होगी।
एआई डिजिटल युग में क्रांति लाने जा रहा है। राेजगार सृजन से लेकर किसी भी प्रकार के कार्य काे सुगम बनाने में इसकी भूमिका महत्वपूर्ण हाेने जार ही है। इस लिए इसे सिलेबस में शामिल करना जरूरी हाे गया है। इसके साथ ही नौवीं क्लास में ही डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत की जाएगी। इसमें मैकेनिकल, सिविल समेत कई अन्य ट्रेड में विद्यार्थी डिप्लोमा की डिग्री हासिल कर सकेंगे। यह ऑप्शनल पेपर होगा।
इसके साथ ही इसके लिए शिक्षकों की ट्रेनिंग भी करवायी जाएगी। बोर्ड की ओर से 25 घंटे की ट्रेनिंग होगी। जबकि स्कूल स्तर पर भी शिक्षकों को समय-समय पर ट्रेनिंग देने को कहा गया है। साथ ही नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधार पर खेल-कूद पर आधारित शिक्षण पाठ्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं। इस कांफ्रेंस में जमशेदपुर के 35 स्कूलों के प्रिंसिपलों ने हिस्सा लिया।
असेसमेंट टेस्ट अनिवार्य
इसके साथ ही तीसरी, चौथी और पांचवीं क्लास में एक असेसमेंट टेस्ट अलग से होगा। इस टेस्ट में पास-फेल नहीं होगा, लेकिन इसमें बच्चे की आइक्यू की जांच होगी। परीक्षा कदाचार मुक्त हो, इसके लिए सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा आयोजित करने को कहा गया है। साथ ही न्यू एजुकेशन पाॅलिसी के अनुसार ही स्कूलाें में शैक्षणिक गतिविधियाें काे आयोजन याेजन करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही स्कूलाें काे एक्टिविटी अाधारित शिक्षा पर भी फाेकस करने काे कहा गया है।