नई दिल्ली : क्राइम ब्रांच ने सुभाष प्लेस में 12 जून को हुई सनसनीखेज डकैती के मामले में फरार आरोपी शिवम उर्फ शुभम उर्फ शिबू (22) को आगरा से गिरफ्तार किया है। इस वारदात में तीन हथियारबंद बदमाशों ने एक सेल्समैन पर चाकू से हमला कर 50 लाख रुपये से अधिक कीमत के सोने-चांदी के गहने लूट लिए थे।
डीसीपी क्राइम ब्रांच हर्ष इंदौरा ने बताया कि इस स्थानीय पुलिस ने पहले ही तीन अन्य आरोपियों, जितेंद्र उर्फ सुजल उर्फ पास्सी, विजय कुमार और विशाल सैन उर्फ विशु को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन शिवम एक महीने से फरार था। इस वारदात ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी थी, जिसके बाद क्राइम ब्रांच की एनआर-II टीम को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया। जांच कर रही टीम के हेड कांस्टेबल राज आर्यन को एक गुप्त सूचना मिली, इसके आधार पर टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से शिवम के आगरा के सती नगर, नरायच में छिपे होने का पता चला। टीम ने वहां छापा मारकर शिवम को धर दबोचा। उसने वारदात में अपनी संलिप्तता कबूल की।
पूछताछ में शिवम ने बताया कि पिता की मृत्यु के बाद उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। पड़ोसी कयाम ने उसे लूटपाट का लालच देकर जितेंद्र और अन्य के साथ मिलकर इस डकैती को अंजाम दिया। पुलिस अब अन्य संलिप्त व्यक्तियों और लूटी गई संपत्ति की बरामदगी के लिए जांच कर रही है।
Read Also– Delhi Crime News : डॉक्टर को फर्जी सरकारी अधिकारी बनकर किया डिजिटल अरेस्ट, ठग लिए 14.85 लाख