Home » ‘बड़े शहरों में होती रहती हैं ऐसी घटनाएं’– विवादित बयान पर घिरे कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर

‘बड़े शहरों में होती रहती हैं ऐसी घटनाएं’– विवादित बयान पर घिरे कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर

by Neha Verma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बेंगलुरु: कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। बेंगलुरु में हाल ही में एक महिला के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि “बड़े शहरों में इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं”, जिससे उनके इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

क्या है पूरा मामला?

3 अप्रैल की सुबह बेंगलुरु के भारती लेआउट क्षेत्र में दो महिलाएं टहल रही थीं। तभी एक अज्ञात व्यक्ति उनके पास आया और उनमें से एक महिला को दीवार के पास धकेल कर छेड़छाड़ की। यह पूरी घटना सुड्डागुंटेपल्या की सुनसान जगह पर हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि इस घटना से डरी-सहमी महिलाएं तुरंत वहां से चली जाती हैं।

बेंगलुरु पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और अपराधी की तलाश जारी है।

गृह मंत्री का बयान

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री परमेश्वर ने कहा,
‘बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन पुलिस की मौजूदगी की वजह से शांति बनी हुई है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘जब भी इस तरह की कोई घटना होती है, वह लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती है। लेकिन पुलिस दिन-रात बारिश और ठंड की परवाह किए बिना काम कर रही है।’

परमेश्वर ने बताया कि वह रोजाना बेंगलुरु पुलिस आयुक्त बी. दयानंद को गश्त और निगरानी प्रणाली को मजबूत करने के लिए दिशा-निर्देश देते हैं। उन्होंने कहा कि बीट सिस्टम को प्रभावी बनाया जा रहा है और हर इलाके में अनुशासित गश्त सुनिश्चित की जा रही है।

उठ रहे सवाल

गृह मंत्री के इस बयान को लेकर विपक्षी दलों और महिला संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है। आलोचकों का कहना है कि इस तरह की संवेदनहीन टिप्पणियां महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे को हल्के में लेने जैसा है। सोशल मीडिया पर भी लोग सरकार से यह सवाल कर रहे हैं कि क्या बड़े शहरों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए यह सामान्य मान्यता बन गई है कि “ऐसी घटनाएं होती रहती हैं”?

पुलिस की कार्रवाई

बेंगलुरु पुलिस का कहना है कि मामले में तेजी से कार्रवाई की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही इलाके में पेट्रोलिंग और निगरानी बढ़ा दी गई है।


Related Articles