Home » Attempt to Suicide: भाभी से तंग आकर 11 हजार वोल्ट के खंभे पर चढ़ी ननद, ग्रामीणों की सूझबूझ से बची जान

Attempt to Suicide: भाभी से तंग आकर 11 हजार वोल्ट के खंभे पर चढ़ी ननद, ग्रामीणों की सूझबूझ से बची जान

बिजली विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बिजली सप्लाई बंद कर दी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गयाजीः गयाजी जिले के मायागंज गांव में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक महिला ने आत्महत्या की नीयत से 11 हजार वोल्ट के हाई वोल्टेज बिजली के खंभे पर चढ़कर खुद को करंट लगाने की कोशिश की। जैसे ही गांव वालों ने महिला को खंभे पर चढ़ते देखा, सभी सकते में आ गए और संभावित दुर्घटना की आशंका से तुरंत सक्रिय हो गए।

पावर स्टेशन की तत्परता और ग्रामीणों की हिम्मत से टला बड़ा हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला को बिजली के खंभे पर चढ़ता देख लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। ग्रामीणों ने तुरंत उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन महिला कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव के लोगों ने पास के पावर सब-स्टेशन को फोन कर बिजली आपूर्ति बंद करने की अपील की।

बिजली विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बिजली सप्लाई बंद कर दी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। करंट नहीं लगने की वजह से महिला की जान बच गई। इसके बाद ग्रामीणों ने काफी समझाने-बुझाने के बाद उसे पोल से सुरक्षित नीचे उतारा और उसके घर भेज दिया।

पति की मौत और पारिवारिक प्रताड़ना बनी आत्महत्या की वजह

जानकारी के अनुसार, महिला अपने मायके में रहती है क्योंकि उसके पति की मौत पहले ही हो चुकी है। महिला ने आरोप लगाया है कि पति की मृत्यु के बाद उसकी भाभी उसे मानसिक रूप से लगातार प्रताड़ित कर रही है।

महिला का कहना है कि उसकी भाभी आए दिन उसे ताने देती है और मरने के लिए उकसाती है। इसी मानसिक दबाव और पारिवारिक तनाव से परेशान होकर उसने आत्महत्या की कोशिश की।

Related Articles