Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुरुवार को आत्महत्या की दो घटनाओं से सनसनी फैल गई। पहली घटना बोड़ाम थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव स्थित एक ईंट भट्ठा की है, जबकि दूसरी घटना शहर के आज़ादनगर थाना क्षेत्र की है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।
शंकोसाई का रहने वाला था मुंशी
बोड़ाम थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव स्थित हीरा ईंट भट्ठा में कार्यरत 50 वर्षीय मुंशी जय कुमार महतो ने आत्महत्या कर ली। बुधवार की रात उन्होंने भट्ठा परिसर में स्थित एस्बेस्टस के मकान में लोहे की पाइप से रस्सी लगाकर फांसी लगा ली। जय कुमार मूल रूप से मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकोसाई का निवासी था और भट्ठा में रहकर वहीं का सारा कामकाज देखता था।
गुरुवार सुबह जब लोगों को घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने तत्काल बोड़ाम पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पिछले साल दिसंबर में हुई थी शादी
वहीं, दूसरी घटना शहर के आज़ादनगर थाना क्षेत्र की है, जहां ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 10, सहेली टेलर के पास रहने वाली 25 वर्षीय महिला तराना तबस्सुम ने आत्महत्या कर ली। वह कपाली स्थित अपने ननद के घर आई हुई थी। गुरुवार की शाम जब दरवाज़ा नहीं खुला, तो घरवालों को शक हुआ। दरवाज़ा तोड़ने पर देखा गया कि तराना तबस्सुम पंखे से लटकी हुई थी।
परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। आज़ादनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मृतका की बहन ने बताया कि तराना की शादी 28 दिसंबर 2024 को हुई थी और उसके पति दुबई में रहते हैं। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की पड़ताल कर रही है।दोनों घटनाओं ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस आत्महत्या के पीछे की परिस्थितियों की जांच में जुट गई है।