Home » महिला को कमरे में अकेले मिलने व दोस्ती करने का दबाव डालते थे सुखदेवनगर थानेदार, जबरन उठाने की देते थे धमकी

महिला को कमरे में अकेले मिलने व दोस्ती करने का दबाव डालते थे सुखदेवनगर थानेदार, जबरन उठाने की देते थे धमकी

by The Photon News Desk
Sukhdevnagar Thanedar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची (SUHAIB ANSARI) : रांची के Sukhdevnagar Thanedar पर एक महिला ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने शनिवार की शाम सुसाइड करने की भी कोशिश की। एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें थानेदार रमाकांत ओझा पर कई गंभीर आरोप लगाए। महिला ने थानेदार पर कमरे में अकेले मिलने का दबाव बनाने, जबरन उठाकर थाने ले जाने, झूठे केस में फंसाने और दोस्ती करने का दबाव डालने का आरोप लगाया है।

इस मामले में रांची के पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा ने तत्काल संज्ञान लिया। एसएसपी ने थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया। फिलहाल, थाने की कमान दारोगा विजय कुमार को सौंपा गया है। जानकारी के अनुसार, शनिवार देर शाम महिला ने नींद की दवा खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। फिलहाल वह हॉस्पिटल में भर्ती है। महिला पेशे से वकील बताई जा रही है।4

Sukhdevnagar Thanedar

Sukhdevnagar Thanedar : जांच के नाम पर महिला को किया प्रताड़ित

दरअसल, सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के राजाहता में बीते 11 जनवरी को रवि मिश्रा पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया था। इस मामले की जांच के लिए थानेदार ने महिला को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। महिला ने आरोप लगाया है कि थानेदार ने उसे कमरे में अकेले बुलाने का दबाव डाला। थानेदार ने जबरन पासपोर्ट, मोबाइल और शादी का एल्बम जब्त कर लिया। साथ ही एक खाली पेपर पर साइन भी करवा लिया।

थानेदार ने महिला को जबरन घसीट कर उठाने की दी धमकी

महिला ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि जांच के नाम पर थानेदार उसे जबरन घर से उठाकर सुखदेवनगर थाने ले गए। खाली पेपर पर साइन नहीं करने पर रात भर थाने में रखने और झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगे। अकेले मिलने से मना करने पर थानेदार ने जबरन घसीट कर उठने की धमकी दी।

महिला का आरोप है कि थानेदार ने पूछताछ के समय आपत्तिजनक सवाल पूछे। जांच के दौरान थानेदार ने कई लोगों के सामान वापस कर दिए, लेकिन महिला का पासपोर्ट, मोबाइल और फोटो को बिना कारण रख लिया। महिला ने लिखा है कि वो यह बेज्जती बर्दाशत नहीं कर सकती। उसका किसी से कोई रिश्ता नहीं है। यह आत्महत्या नहीं, कत्ल है। सबको सजा दो। नाकाम प्रशासन बेटी बचाओ नहीं, बेटी को षडयंत्र कर फंसा कर मार दो। इसके अलावा महिला ने यह भी लिखा है कि यह प्रशासन की नाकामी को दशार्ता है। औरत की बेबसी का फायदा कैसे उठाया जा सकता है, यह इस पूरे मामले का प्रमाण है।

छुट्टी पर चले गए थे थानेदार

घटना से पहले सुखदेव नगर थानेदार रमाकांत ओझा ने एसपी को आवेदन लिखकर पांच दिनों की छुट्टी मांगी। रमाकांत ओझा ने आवेदन में लिखा कि कांड सं 58/24 की जांच में लगातार जगने के कारण उनकी तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई है। अत: श्रीमान से सादर अनुरोध है कि मेरी पांच दिनों की क्षतिपूर्ति अवकाश स्वीकार करने की कृपा करें। मेरे अवकाश के दौरान प्रभार में एसआई विजय कुमार (1994 बैच) रहेंगे। आवेदन में लिखा कि सरकारी मोबाइल, वायरलेस और थाना दैनिकी का प्रभार विजय कुमार को दे दिया है।

थानेदार बनते ही कई तरह के लग चुके थे आरोप

रमाकांत ओझा नौ दिन पहले ही सुखदेव नगर थाना के थानेदार बने थे। थानेदार बनते ही उनपर कई तरह के आरोप लगे थे। मटका खेलाने वालों को थाना में बुलाना, पैसा लेकर गाड़ियों को छोड़ देना। पूरे मामले की जांच कोतवाली डीएसपी को दी गई है। कोतवाली डीएसपी का कहना है कि हर बिंदू पर गंभीरता से जांच की हा रही है। फिलहाल थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

क्या है मामला

सुखदेव नगर इलाके में रविशंकर मिश्रा पर फायरिंग हुई थी। रविशंकर मिश्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। इसी मामले में थानेदार जांच कर रहे थे। थानेदार को पता चला कि रविशंकर मिश्रा और महिला में दोस्ती है। दोनों में अकसर फोन पर बातें होती थी। इसी आधार पर पुलिस ने महिला को थाना में बुलाया था।

इसी मामले में महिला से लगातार पूछताछ चल रही थी। अधिवक्ता रविशंकर मिश्रा पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि इस हमला के पीछे पैसा का विवाद सामने आ रहा है। फिलाहाल हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ की जा रही है। युवक को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ा गया है। पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेगी।

READ ALSO : पत्नी ने ही कराई थी रेलकर्मी की हत्या, पुलिस के सामने गढ़ दी झूठी कहानी, तीन गिरफ्तार

Related Articles