Home » Ranchi High Court : साहिबगंज अवैध खनन मामले में सुनील यादव की जब्त संपत्ति वापसी याचिका पर अगली सुनवाई आठ जुलाई को

Ranchi High Court : साहिबगंज अवैध खनन मामले में सुनील यादव की जब्त संपत्ति वापसी याचिका पर अगली सुनवाई आठ जुलाई को

ईडी को कोर्ट ने रिपोर्ट दाखिल करने का दिया निर्देश

by Vivek Sharma
Jharkhand High Court Main Gate
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): साहिबगंज में अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में घिरे सुनील यादव की ओर से जब्त घरेलू सामान वापस लेने को लेकर दायर याचिका पर सोमवार को पीएमएलए की विशेष अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को इस मामले में रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। अब इस याचिका पर अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी।

सुनील यादव ने अदालत में दायर याचिका में कहा है कि ईडी द्वारा जब्त किए गए सामान में रोजमर्रा के जरूरी घरेलू सामान शामिल हैं। उन्होंने आग्रह किया है कि इन सामानों को उन्हें लौटाया जाए क्योंकि ये सामान्य उपयोग की वस्तुएं हैं और जांच में इनका कोई विशेष महत्व नहीं है।

वापसी के लिए लगाई गुहार

याद रहे कि जब सुनील यादव ईडी की गिरफ्त से बाहर थे, उसी दौरान एजेंसी ने उनके घर की कुर्की की कार्रवाई की थी। इस कुर्की में उनके घर से बिस्तर, बैट्री, पंखा, कूलर और अलमारी सहित कई घरेलू सामान जब्त किए गए थे। अब इन सामानों की वापसी के लिए सुनील यादव ने कोर्ट से गुहार लगाई है। फिलहाल सुनील यादव जमानत पर बाहर हैं, लेकिन उनके खिलाफ साहिबगंज में अवैध खनन के जरिये करोड़ों रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का मामला अभी भी चल रहा है। ईडी इस मामले की गहन जांच कर रही है।

READ ALSO: RANCHI NEWS: शराब घोटाला मामले में आरोपित विनय सिंह को फिलहाल कोर्ट से राहत नहीं

Related Articles