जमशेदपुर/Supplementary Examination: झारखंड अधिविद्य परिषद के कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को मैट्रिक और इंटर की संपूरक परीक्षा आरंभ हुई। इस बार पूर्वी सिंहभूम जिले में मैट्रिक के 483 परीक्षार्थियों के लिए शहर में एक केंद्र बनाया गया है, जबकि इंटर के 1408 परीक्षार्थियों के लिए शहर में ही तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
इंटर आर्ट्स में 207, कॉमर्स में 230 और साइंस में सर्वाधिक 917 परीक्षार्थी हैं। शहर में परीक्षा केंद्र होने की वजह से जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र से भी परीक्षार्थियों को यहां आना पड़ा है। इन सभी केंद्रों पर परीक्षा निर्धारित समय सुबह 9.45 बजे आरंभ हुई। परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। सुबह परीक्षा केंद्रों के बाहर समुचित जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश करने दिया गया।
प्राप्त सूचना के अनुसार मैट्रिक और इंटर के सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त हो रही है। कहीं से किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं है। बता दें कि शहर में मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए साकची स्थित विवेकानंद उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, वहीं इंटरमीडिएट के लिए टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल कदमा, राजस्थान विद्या मंदिर हाई स्कूल साकची और साकची हाई स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
Read also:- IGNOU New Courses: इग्नू में जुलाई सत्र के लिए 13 नए कोर्स शुरू किए गए, 15 जुलाई तक भरा जाएगा ऑनलाइन आवेदन