Home » RANCHI AIR SHOW: एयर शो से पहले सूर्य किरण टीम ने किया रिहर्सल, आसमान में गूंजे एयरक्राफ्ट

RANCHI AIR SHOW: एयर शो से पहले सूर्य किरण टीम ने किया रिहर्सल, आसमान में गूंजे एयरक्राफ्ट

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: नामकुम स्थित खोजाटोली आर्मी मैदान में 19 और 20 अप्रैल को होने वाले भारतीय वायुसेना के एयर शो से पहले गुरुवार को सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम ने रिहर्सल किया। जहां सूर्य किरण की टीम ने 6 एयरक्राफ्ट के साथ हैरतअंगेज हवाई करतब दिखाए। इस दौरान आसमान एयरक्राफ्ट के आवाज से गूंज उठा। जैसे ही एयरक्राफ्ट ने करतब दिखाना शुरू किया तो स्थानीय लोग चौंक गए। लेकिन जब उन्हें रिहर्सल की जानकारी मिली तो उनका उत्साह देखने लायक था।  

तीन दिन बंद रहेगी मांस-मछली की दुकानें

नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत आर्मी ग्राउंड के आसपास मांस और मछली की दुकानों पर 18 अप्रैल से 20 अप्रैल 2025 तक प्रतिबंध लागू रहेगा। यह निर्णय भारतीय वायु सेना के एयर शो के आयोजन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सदर अनुमंडल पदाधिकारी रांची द्वारा बीएनएसएस की धारा-163 के तहत यह निषेधाज्ञा जारी की गई है। यह प्रतिबंध 18 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे से लेकर 20 अप्रैल की रात 11:00 बजे तक प्रभावी रहेगा। आदेश के अनुसार, नामकुम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आर्मी ग्राउंड के 200 मीटर की परिधि में सभी प्रकार की मांस और मछली की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

प्रशासन ने की सहयोग की अपील

बता दें कि 19 और 20 अप्रैल को सुबह 9:45 बजे से 10:45 बजे तक आर्मी ग्राउंड में भारतीय वायु सेना द्वारा एयर शो का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम हवाई करतब दिखाएगी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह निर्णय लिया गया है, ताकि मांस-मछली की दुकानों के कारण पक्षियों का जमावड़ा न हो और उड़ान के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील की है ताकि यह आयोजन सफल और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके।

READ ALSO : भाजपा ने राज्यपाल से की मंत्री हफीजुल हसन को बर्खास्त करने की मांग, जानें क्या है वजह

Related Articles