सेंट्रल डेस्क : ढाका यूनिवर्सिटी में चोर होने के संदेह में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने की घटना से पूरे बांग्लादेश में आक्रोश फैल गया है। कथित तौर पर बुधवार को यूनिवर्सिटी कैंपस में चोर होने के शक में यूनिवर्सिटी के छात्रों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पिटाई से पहले उसे खाना खिलाने के लिए कैंटीन भी ले जाया गया। इस घटना के सामने आने के बाद कई लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया। इस मामले में पुलिस ने ढाका से छह छात्रों को गिरफ्तार किया है।
बांग्लादेशी मीडिया प्रोथम आलो ने बताया कि पिछले दो दिनों में सिर्फ ढाका ही नहीं बल्कि बांग्लादेश के जहांगीरनगर और खगराचारी में सरेआम पिटाई की दो और घटनाएं सामने आई हैं। जिसका कई लोग विरोध कर रहे हैं।
ढाका यूनिवर्सिटी में मारे गए युवक का नाम तोफज्जल हुसैन (32) है। उसके परिवार का दावा है कि युवक मानसिक रूप से बीमार था। वह बुधवार रात ढाका यूनिवर्सिटी के फजलुल हक हॉल में दाखिल हुआ। पुलिस ने बताया कि उस दिन यूनिवर्सिटी के कई छात्रों के मोबाइल फोन और वॉलेट चोरी हो गए थे। रात में युवक को घुसते देख छात्रों को उस पर चोर होने का संदेह हुआ।
इसके बाद उसे यूनिवर्सिटी के एक कमरे में ले जाया गया। आरोप है कि उसे क्रिकेट के स्टंप और डंडों से जमकर पीटा गया। शिकायत में कहा गया है कि मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। पिटाई करने के बाद युवक को यूनिवर्सिटी कैंटीन में ले जाया गया। वहां उसे भरपेट खाना खिलाया गया। इसके बाद उसे दूसरे कमरे में ले जाया गया और फिर से पिटाई शुरू कर दी गई।
छह छात्र गिरफ्तार
खबर पाकर यूनिवर्सिटी के रेजिडेंट टीचर्स मौके पर पहुंचे। रात 12 बजे के बाद उसे छात्रों के चंगुल से छुड़ा कर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को इस घटना में यूनिवर्सिटी के छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये सभी विश्वविद्यालय के छात्र हैं। आरोपियों को सजा देने की मांग को लेकर गुरुवार को दिनभर ढाका के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन होते रहे। छात्रों के एक समूह ने विरोध मार्च का भी आयोजन किया।
विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने इस घटना के बाद आठ छात्रों को अस्थायी रूप से निष्कासित कर दिया है। एक जांच कमेटी बनाई गई है।
Read Also- फुटबॉल मैच देखना पड़ा भारी, पुलिस की गिरफ्त में आया 5 लाख का इनामी नक्सली