Home » Air Strike In Syria : अमेरिकी सेना का सीरिया में एयर स्ट्राइक, अलकायदा के टॉप आतंकी सलाह अल-जबीर की मौत

Air Strike In Syria : अमेरिकी सेना का सीरिया में एयर स्ट्राइक, अलकायदा के टॉप आतंकी सलाह अल-जबीर की मौत

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : अमेरिका ने गुरुवार को सीरिया में एक एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया। सीरिया पर यह एयर स्ट्राइक अमेरिकी सेना द्वारा की गई। इसमें अलकायदा से संबंधित संगठन के प्रमुख आतंकवादी, मोहम्मद सलाह अल- जबीर की मौत हो गई। इसे आतंकवादियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए की गई कार्रवाई बताया जा रहा है। हाल ही में सीरिया में तख्तापलट हुआ था।

आतंकवादियों का नेटवर्क ध्वस्त करने को, की गई कार्रवाई

अमेरिकी सेना द्वारा सीरिया के उत्तर- पश्चिमी हिस्से में एक एयर स्ट्राइक की गई। इस एयर स्ट्राइक में अलकायदा से जुड़े एक प्रमुख आतंकवादी मोहम्मद सलाह अल- जबीर की मौत की पुष्टि की गई है। इस संबंध में अमेरिकी सेंट्रल कमांड द्वारा एक बयान जारी करके यह बताया गया है कि आतंकवादियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के उद्देश्य से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। इससे पहले आईडीएफ द्वारा हमास के सैन्य प्रमुख पर हमला करके उसे मार गिराया गया था। अल- जबीर की संलिप्तता, हुरार्स और अल- दीन नामक ग्रुप से बताई जा रही है। यह ग्रुप अलकायदा का एक सहयोगी संगठन है।

सीरिया में हो चुका है तख्तापलट

इससे पूर्व सीरिया में तख्तापलट की घटना हो चुकी है। इसमें बशर- अल असद की सरकार को गिराकर तख्तापलट कर दिया गया था। इस तख्तापलट को विद्रोही गुट तहरीर अल- शाम ने अंजाम दिया था। सीरिया में विद्रोही गुट द्वारा तख्तापलट की घटना के बाद अहमद अल- शरा की अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर नियुक्ति की गई है। तख्तापलट के बाद बशर- अल असद अपने परिवार के साथ सीरिया से रुस चले गए।

Read Also- Washington Plane Crash : यात्री विमान व सैनिक हेलीकॉप्टर की टक्कर के बाद नदी से बरामद हुए 28 शव, कोई नहीं बचा

Related Articles