खेल डेस्क: T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में जगह बनाने वाली अंतिम टीम बांग्लादेश बनी है, जिसने ग्रुप ए में भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बाद जगह पाई है। वही बांग्लादेश ने सोमवार को हुए मुकाबले में नेपाल को 21 रनों से हराकर सुपर-8 में एंट्री मारी है। अब उसका सामना सुपर-8 के भारत से होगा, जहां वो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को कड़ी चुनौती देना चाहेगी।
सुपर-8 में कौन-कौन सी टीमें?
टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड में 20 टीमों ने हिस्सा लिया था। इन्हें 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया था। जिसमें इन चारों ग्रुप से टॉप-2 टीमों ने सुपर-8 के लिए क्वालिफाई किया है। वही ग्रुप ए से भारत और अमेरिका, ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड, ग्रुप सी से वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान, ग्रुप डी से साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीम सुपर-8 में पहुंची है।
T20 World Cup 2024: सुपर-8 में क्या होंगे नियम?
ग्रुप स्टेज की तरह सुपर-8 में भी सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-1 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम है। वही ग्रुप-2 में अमेरिका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीम है। ये सभी अपने ग्रुप के बाकी तीन टीमों से एक-एक मैच खेलेंगी। पहले राउंड की तरह, इसमें जीतने पर 2 अंक, हारने पर जीरो और बारिश के कारण मुकाबला रद्द होने पर 1-1 अंक बांट दिया जाएगा। अंक और नेट रन रेट के आधार पर दोनों ग्रुप की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी। ये भी बता दें कि सुपर-8 में किसी भी मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है।
सुपर-8 में पहले राउंड में टॉप करने का होगा फायदा?
आईसीसी ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही सीडिंग के जरिए ग्रुप से लेकर वेन्यू और तारीख सब फिक्स कर दी थी। ऐसे में सवाल उठता है कि जिस टीम ने पहले राउंड के दौरान अपने ग्रुप को टॉप किया उसे कोई फायदा होगा या नहीं। इसका जवाब है नहीं।
पहले राउंड में टॉप करने का कोई फायदा नहीं है। सुपर-8 में सभी टीमें पहले से तय ग्रुप, वेन्यू और तारीख पर ही अपना मैच खेलेंगी। इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। इसका मतलब ये हुआ कि पहले राउंड के दौरान जिन ग्रुप से सुपर-8 की दो टीमों का फैसला हो गया है, उसके बचे हुए मुकाबलों का कोई महत्व नहीं बचा है।
T20 World Cup 2024: भारत कब खेलेगा सुपर-8 के मुकाबले में?
टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 राउंड में भारत ग्रुप-1 में है। वही भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 जून को बारबडोस में अफगानिस्तान के खिलाफ के खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया का अगला मैच 22 जून को एंटिगा में बांग्लादेश से होगा। वही इस राउंड का तीसरा मैच भारत 24 जून को सेंट लूसिया में ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा।
ग्रुप में चार में तीन मैच जीती टीम इंडिया
वही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का प्रदर्शन ग्रुप स्टेज में शानदार रहा, उनसे 4 में से 3 मैच खेले और तीनों में जीत हासिल की। भारत ने पहले आयरलैंड को 8 विकेट से हराया। इसके बाद पाकिस्तान को 6 रनों से मात दी। वही तीसरे मैच में यूएसए को 7 विकेट से हाराया और चौथा मैच कनाडा के खिलाफ बारिश की भेंट चढ़ गया। ऐसे में सुपर-8 में भारत का मनोबल काफी ऊंचा देखने को मिल सकता है।