सेंट्रल डेस्क : पाकिस्तान की बयानबाजियों के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। शनिवार को United Nation General Assembly (UNGA) में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ (Prime Minister of Pakistan) द्वारा कश्मीर के मसले पर दिए गए बयान का जवाब भारत की ओर से इंडियन डिप्लोमैट (Indian Diplomat) भाविका मंगलनंदन ने दिया है।
भाविका ने अपने संबोधन में कहा कि “Hypocrisy at its worst” . आगे भारतीय राजनयिक भाविका ने कहा कि आतंकवाद का समर्थन करने वाला, सेना द्वारा संचालित, नशीले पदार्थों, व्यापार और अपराधियों की श्रेणी में आने वाले पाकिस्तान ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत पर हमला करने की गलती की है।
UNGA के मंच से पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए Bhavika Mangalnandan ने कहा कि मैं भारत के संदर्भ में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (PM Shabaz Sharif) द्वारा दिए गए बयान के संबंध में बात कर रही हूं। सारी दुनिया को पता है कि पाकिस्तान लंबे समय से अपने पड़ोसियों के खिलाफ आतंकवाद को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल करता आ रहा है।
संयुक्त राष्ट्र के मंच पर आगे भाविका ने कहा कि हमारी संसद, हमारी आर्थिक राजधानी मुंबई, बाजारों और तीर्थस्थलों तक पर इन्होंने हमले किए। लिस्ट बहुत लंबी है। ऐसे देश के लिए किसी भी मंच पर हिंसा के विषय में बात करना इनकी दोहरी नीति को दर्शाता है। जम्मू-कश्मीर में चुनाव को बाधित करने के लिए ये लगातार आतंकवाद का सहारा लेते हैं।
क्या कहा था पाकिस्तानी PM ने
शुक्रवार को UNGA में पाकिस्तानी पीएम ने अपने भाषण के दौरान कश्मीर का मुद्दा उठाया था। इस मसले पर समाधान के लिए उन्होंने इस्लामाबाद और नई दिल्ली के बीच बातचीत की पेशकश की थी। आगे उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भी भारत के हमले का करारा जवाब देगा। भारत की ओर से 5 अगस्त 2019 के बाद से उठाए गए सभी फैसलों को एकतरफा और अवैध बताते हुए पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि भारत को ये सारे फैसले वापस लेने होंगे, जिसके लिए उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से बातचीत की पेशकश की है। आगे उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में कहा कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ बड़े पैमाने पर आर्मी तैनात कर रहा है।