चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन और डीएमके सांसद ए राजा के बाद अब वहां के शिक्षा मंत्री के पोनमुंडी ने सनातन धर्म को लेकर विवादस्पद बयान दिया है। जिसकी वजह से भाजपा को एकबार फिर से कांग्रेस की अगुवाई वाली ‘इंडिया’ गठबंधन पर निशाना साधने का मौका मिल गया है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि वोट बैंक की राजनीति के लिए सनातन धर्म पर हमला विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) गुप्त एजेंडा है।
जानिए क्या कहा था के पोनमुंडी ने:
तमिलनाडु सरकार में शिक्षा मंत्री और डीएमके नेता के पोनमुंडी ने कथित तौर पर कहा है कि ‘इंडिया’ का गठन ‘सनातन धर्म का विरोध करने और उसे खत्म करने के लिए किया गया है।’ विदित हो कि इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उधयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की थी। वहीं ए राजा ने इसकी तुलना एड्स से की थी।
बीजेपी ने क्या कहा?
इस बयान पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन का गठन ही सनातन धर्म के विरोध में किया गया है। यह कांग्रेस, उसके पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की सोची समझी रणनीति का हिस्सा है। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ने कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधा और कहा कि सोनिया गांधी इस मामले पर अगर चुप्पी साधे रहेंगी तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि सनातन धर्म का विरोध करना ‘इंडिया’ के न्यूनतम साझा कार्यक्रम का हिस्सा है।