Home » Jharkhand Giridih News : बोरिंग वाहन चालक की मौत से भड़का जनाक्रोश, सड़क जाम और थाना घेराव के बाद ASI समेत दो कांस्टेबल निलंबित

Jharkhand Giridih News : बोरिंग वाहन चालक की मौत से भड़का जनाक्रोश, सड़क जाम और थाना घेराव के बाद ASI समेत दो कांस्टेबल निलंबित

by Rakesh Pandey
taratand-asi-and-two-constables-suspend-in-driver-beating-death-case-in-giridih-jharkhand-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Giridih News Today : गिरिडीह : जिले के ताराटांड थाना क्षेत्र में पुलिस गश्ती दल की पिटाई से बोरिंग वाहन चालक संजय दास की मौत के बाद इलाके में तनाव और आक्रोश फैल गया। घटना के विरोध में परिजनों और ग्रामीणों ने शव के साथ थाना का घेराव किया और धनबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग को लगभग 7 घंटे तक जाम कर दिया।

कार्रवाई में तेजी : ASI मूसा खान और दो कांस्टेबल निलंबित : Giridih Police Suspension Update

ग्रामीणों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए SDPO जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में मौके पर प्रशासनिक टीम पहुंची। बाद में पुलिस पदाधिकारी मूसा खान समेत दो कांस्टेबलों को निलंबित करने की अनुशंसा की गई, जिसे तत्काल पुलिस कप्तान द्वारा स्वीकृत कर दिया गया। FIR दर्ज करने और जांच शुरू करने की बात भी प्रशासन की ओर से कही गई है।

राजनीतिक दलों की मौजूदगी और मृतक परिवार को सहायता का आश्वासन : Sanjay Das Death Case Update

घटनास्थल पर पूर्व विधायक केदार हाजरा, झामुमो नेता बबली मरांडी, भाजपा नेता दिनेश यादव, जेएलकेएम नेता रॉकी नवल समेत कई स्थानीय नेता और सामाजिक प्रतिनिधि पहुंचे। प्रशासन और मृतक परिवार के बीच बातचीत के बाद, परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने का भरोसा दिया गया, जिसके बाद लोगों ने थाना परिसर और सड़क से हटने का निर्णय लिया।

पिता का दर्द : इंसाफ चाहिए, बेटे को पुलिस ने मारा : Giridih Police Custody Death

मृतक के पिता जागेश्वर दास ने पुलिस पर सीधा आरोप लगाया कि उनके बेटे की मौत पुलिस गश्ती दल की पिटाई से हुई है। उन्होंने कहा कि संजय दास ही परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था, अब उनके बच्चों के भविष्य पर संकट मंडरा रहा है। वे चाहते हैं कि सभी दोषियों को सख्त सजा मिले और परिवार की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

सहकर्मी की गवाही : पैसा नहीं देने पर हुई थी पिटाई : Police Beating Allegation in Giridih

घटना के चश्मदीद और वाहन में मौजूद सह चालक गुरुदेव टुडू ने बताया कि पुलिस ने वाहन नहीं रोकने पर ओवरटेक कर रोका और पैसे की मांग की। इनकार करने पर संजय दास को बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। गुरुदेव के बयान ने पुलिस पर गंभीर आरोपों की पुष्टि की है।

FIR दर्ज और सभी दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन : Police Brutality FIR in Jharkhand

पूर्व विधायक केदार हाजरा ने पुष्टि की कि एसपी से बातचीत में यह तय हुआ है कि गश्ती दल के सभी कर्मियों पर FIR दर्ज की जाएगी और उन्हें निलंबित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही मृतक परिवार को न्याय दिलाने और सरकारी मदद सुनिश्चित करने की बात भी कही गई।

Read Also- Jamshedpur Murder: कदमा में शराब पार्टी के दौरान विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या

Related Articles