सेंट्रल डेस्क: Tata Coupe Curvv SUV : टाटा मोटर्स अब एक बार फिर से बड़ा धमाका करने जा रही है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है कि उसकी मोस्ट अवेटेड कूपे एसयूवी कर्व अगले महीने लॉन्च होगी। लेकिन ताजा अपडेट ये है कि कंपनी ने अन ऑफिशियल तरीके से इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है।
Tata Coupe Curvv SUV: बुकिंग हो गई शुरू
देश के कुछ डीलरशिप पर कंपनी ने एसयूवी कूपे कर्व की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। हालांकि कंपनी की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन आप कुछ चुनिंदा डीलरशिप से इस कार की बुकिंग कर सकते हैं। साथ ही बता दें कि कंपनी की पहली एसयूवी है, जो कूपे डिजाइन के साथ आ रही है। 7 अगस्त को ये कार लॉन्च होगी और ऐसी संभावना है कि कंपनी इस कार का इलेक्ट्रिक और आईसीई वेरिएंट एक साथ लॉन्च करे।
Tata Coupe Curvv SUV : 21000 रुपये में बुक कर सकते है टाटा कर्वी
अगर आप इस कार को बुक करना चाहते हैं तो मात्र 21000 रुपये की बुकिंग अमाउंट से इस कार को बुक कर सकते हैं। 7 अगस्त को लॉन्चिंग के दौरान इस कार की कीमत से पर्दा उठेगा। वहीं इसके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में भी आधिकारिक जानकारी तभी मिलेगी। वहीं बता दें कि इस साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो में इस कार को अनवील किया गया था।
Tata Coupe Curvv SUV : क्या है टाटा कर्व के स्पेसिफिकेशन?
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस कार में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है। इसके अलावा नेक्सॉन में मिलने वाले 1.5 लीटर डीजल इंजन का भी ऑप्शन मिल सकता है। इसके अलावा टाटा कर्व में इलेक्ट्रिक वेरिएंट का भी ऑप्शन मिल सकता है। कार में मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का गियरबॉक्स मिलेगा।
Tata Coupe Curvv SUV : इन कार से होगा मुकाबला
इंडियन मार्केट में इस कार का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड वितारा समेत कई कार से होगा। कार की कीमत कितनी होगी, इसका खुलासा 7 अगस्त को होगा।
Tata Coupe Curvv SUV : टाटा कर्वी का कैसा होगा डिजाइन और इंटीरियर
वैसे तो ये कार नेक्सॉन के प्लेटफॉर्म पर तैयार हुई है लेकिन इसकी रुफलाइन किसी कूपे स्टाइल कार की तरह है। वहीं फ्रंट में हाई सेट बोनट के साथ स्लिम एलईडी का डिजाइन दिया हुआ है। ठीक ऐसा ही रियर प्रोफाइ के साथ किया है और रियर में टेल लैम्प्स दिए है। ऐसा बताया जा रहा है कि ये कार नेक्सॉन से बड़ी होगी लेकिन हैरियर से छोटी होगी।
Tata Coupe Curvv SUV : एक्सपो में दिखाए गए थे एक्स्टीरियर
वहीं ऑटो एक्सपो में कंपनी ने इस कार को शोकेस किया था। उस दौरान कंपनी ने इस कार का एक्सटीरियर दिखाया था लेकिन उस समय ये कार प्रोडक्शन लेवल पर थी, तो हो सकता है कि लॉन्च के समय एक्सटीरियर में कुछ बदलाव देखने को मिले। लेकिन इंटीरियर के बारे में कंपनी ने ज्यादा खुलासा नहीं किया है। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि कार में 2 डिस्प्ले मिल सकती हैं। एक इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और दूसरी इन्फोटेन्मेंट यूनिट के तौर पर। सेफ्टी के लिहाज से कार में 6 एयरबैग्स मिल सकते हैं और लेवल-2 एड्स मिल सकता है।